मर चुके जानवरों का मीट खाती है ये महिला, चूहा-गिलहरी-खरगोश-हिरण खा चुकी

ब्रिटेन में रहने वाली सारा डे नामक Cave Woman सड़क हादसों में मारे गए जानवरों को खाना पसंद करती हैं. उनकी पसंदीदा डिश है कबूतर का मीट.

Advertisement
Sarah Day (instagram/ memmathecavewoman) Sarah Day (instagram/ memmathecavewoman)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • ये महिला जीती है आदिमानव की तरह जिंदगी
  • हादसे में मारे गए जानवरों का मीट खाना करती है पसंद
  • जानवरों की खाल से बनाती है खुद के लिए कपड़े

ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला का बेहद अजीबोगरीब शौक है. यह महिला एक आदिवासी की जिंदगी जीना पसंद करती है. 34 साल की सारा डे खुद को Cave Woman कहती है और सड़क हादसों में मारे गए जानवरों को खाना पसंद करती है. 

'डेली स्टार' की एक न्यूज के मुताबिक, सारा जानवरों को खुद मारकर नहीं खाती. बल्कि जो भी जानवर या पक्षी सड़क हादसों में मारे गए होते हैं, उन्हें खाती है. सारा ने बताया कि वह उनका इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं करती. वह उनकी हड्डियों का भी इस्तेमाल करती है. उनसे उपकरण और हथियार बनाती है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा उसकी पसंदीदा डिश है कबूतर का मीट.

Advertisement

कोलचेस्टर की रहने वाली सारा ने बताया कि वह हफ्ते में एक बार रोड में मारे गए जानवरों को जरूर खाती है. हालांकि, कई बार उसे जानवर नहीं भी मिलते हैं. उन्होंने कहा, ''मेरा फ्रीज अक्सर रोड हादसों में मारे गए जानवरों से भरा रहता है. कई बार तो हिरण और खरगोश जैसे जानवरों का मीट लंबे वक्त के लिए फ्रीज में रख लेती हूं.''

Cave Woman सारा ने मीट के स्वाद को लेकर बताया, ''चूहे का मीट गिलहरी से बहुत मिलता-जुलता है, यह हल्का मीठा होता है. थोड़ा सा इसका स्वाद चिकन की तरह भी होता है. यहा काफी टेस्टी होती है. वहीं, कबूतर का मीट जूसी और गर्म होता है.''

हालांकि, वह सामान्य लोगों की तरह भी खाना खाती है. उन्होंने बताया कि वह सुपरमार्केट से वे चीजें भी खरीदती है जिन्हें आम लोग खाते हैं. Cave Woman सारा ने कहा कि ये सड़क हादसों में मारे गए जानवरों को वो सिर्फ इसलिए खाती है, क्योंकि वह बचपन से ही पाषाण युग के प्रति आकर्षित रही है. वह उन लोगों की तरह जीवन जीना चाहती थी. इसलिए उनकी तरह खाना-पीना शुरू किया.

Advertisement

 

वह आदिमानव की तरह जीना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ये भी सीखा कि कैसे अपना घर खुद बनाना है, आग कैसे लगानी है और रोड में मरे हुए जानवरों को आहार के लिए कैसे उपयोग करना है. उन्होंने कहा, ''मैं खुद को एक Cave Woman मानती हूं. मेरा घर शहर में है लेकिन फिर भी मैं जंगल में टेंट में ही रहना पसंद करती हूं. मैंने हिरण की खाल से खुद के लिए स्लीपिंग बैग बनाया है. उनकी खाल से मैंने खुद के लिए कपड़े भी बनाए हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement