सोशल मीडिया पर नेपाल के काठमांठू का एक नाइटक्लब सुर्खियों में है. नाम है- Lord Of The Drinks. बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि इसी नाइटक्लब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी करने गए थे. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी नाइटक्लब जैसी जगह में खड़े नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद देश की सियासत गरमा गई है. kathmandupost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी Kathmandu Marriott Hotel, Naxal में ठहरे हैं. काठमांडू के Marriott Hotel से करीब 2 किमी की दूरी पर ही यह पब स्थित है.
आपको बता दें कि काठमांडू स्थित Lord Of The Drinks नाइटक्लब इंटरनेशनल बार चेन का हिस्सा है. इस नाइटक्लब के इंस्टाग्राम पेज पर 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर एक लाख से अधिक लोग इसके पेज को फॉलो करते हैं. पेज के बायो में Lord Of The Drinks को काठमांडू का बेस्ट नाइटक्लब बताया गया है.
इस नाइटक्लब में जाने के लिए 1000 रुपये से 30 हजार रुपये तक की एंट्री फीस ली जाती है. क्लब में अक्सर नामचीन हस्तियां जाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर नाइटक्लब की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, जिनसे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. विदेशी सैलानियों को भी ये क्लब अपनी ओर आकर्षित करता है.
इस नाइटक्लब में बड़े-बड़े सिंगर परफ़ॉर्म कर चुके हैं. जनवरी में Indian Idol के विनर पवनदीप ने भी यहां परफ़ॉर्म किया था. उनका शो एक चैरिटी के लिए हुआ था.
राहुल गांधी का नेपाल दौरा
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर गए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो वहां अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं. इस बीच उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये नाइटक्लब Lord of the Drinks है.
राहुल का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. कपिल मिश्रा, अमित मालवीय, शहजाद पूनावाला समेत कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं ने राहुल का एक वीडियो भी शेयर किया है.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी के वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी निजी दौरे पर काठमांडू में दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं. शादी, सगाई आदि समारोह में शामिल होना हमारी संस्कृति व सभ्यता का मामला है.
aajtak.in