Allu Arjun का ये स्टेप कॉपी कर 'Pushpa' ने लोकल ट्रेन में पाई सीट! VIRAL VIDEO

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही Pushpa के फैंस अल्‍लू अर्जुन के 'पुष्‍पा स्टाइल' की नकल कर रहे हैं. खासकर श्रीवल्ली हुक स्टेप (Srivalli Hook Step) की. 

Advertisement
Photo: Instagram Photo: Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही पुष्पा
  • फैंस स्टाइल कर रहे कॉपी
  • वायरल वीडियो में दिखी झलक

अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्‍म पुष्‍पा : द राइज (Pushpa: The Rise) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही Pushpa के फैंस अल्‍लू अर्जुन के 'पुष्‍पा स्टाइल' की नकल कर रहे हैं. खासकर श्रीवल्ली हुक स्टेप (Srivalli Hook Step) की. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करता हुआ दिखाई दे रहा है. वह 'पुष्‍पा स्टाइल' के जरिए मुंबई लोकल ट्रेन में अपना रास्ता बनाता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

आप भी देखें वीडियो-  

इस वीडियो क्लिप को कंटेंट क्रिएटर धीरज सनप (Dhiraj Sanap) द्वारा Instagram पर अपलोड किया गया है. जिसे अबतक 176k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. रविवार को अपलोड की गई इस क्लिप के कैप्शन में लिखा है- 'Pushpa In Locals'.  

वीडियो में एक लड़के ने मजाकिया अंदाज में श्रीवल्ली हुक स्टेप का इस्तेमाल करके दिखाया कि कैसे मुंबईकर मुंबई की लोकल ट्रेन के अंदर अपना रास्ता बनाते हैं. वीडियो में एक लड़का सीढ़ियों से लेकर प्लेटफ़ॉर्म और लोकल ट्रेन तक में Allu Arjun की स्टाइल कॉपी करते हुए दिख रहा है. 

बता दें कि अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा' फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 'पुष्‍पा' अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल लीड रोल में हैं. पुष्पा पार्ट-1 की कामयाबी के बाद अब फैंस में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement