बिल्डिंग से लटकती लड़की का VIDEO वायरल, लोग बोले- Reel के चक्कर में मरोगी क्या दीदी?

हाल में सोशल मीडिया पर एक भयंकर वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रील बनाने के लिए एक टीनएजर लड़की बड़ी इमारत पर चढ़ गई है. वह उससे नीचे लटक रही है और एक लड़के ने केवल उसका एक हाथ पकड़ा हुआ है.

Advertisement
फोटो- x@moonfirescom फोटो- x@moonfirescom

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

कई बड़े हादसों को बावजूद लोग इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में बेवकूफियां करने से बाज नहीं आ रहे. कोई चलती ट्रेन की छत पर वीडियो बना रहा है तो कोई पुल के किनारे पर खड़ा होकर. ऐसे में जरा सा पांव फिसलने के चलते कई लोगों ने जान भी गंवाई है. इसके अलावा बंदूक के साथ वीडियो बनाते हुए शोबाजी के चक्कर में गलती से गोली चल जाने पर भी लोगों की मौतें हुई हैं. लेकिन लोग समझने का नाम नहीं ले रहे. हाल में वायरल हुआ वीडियो भी खुद मौत को न्योता देने जैसा है.

Advertisement

वीडियो पुणे का है जहां रील बनाने के लिए एक टीनएजर लड़की बड़ी इमारत पर चढ़ गई है. वह उससे नीचे लटक रही है और एक लड़के ने केवल उसका एक हाथ पकड़ा हुआ है. ये वीडियो भयानक है क्योंकि लड़की एक झटके में नीचे गिर सकती है और उसकी मौत हो सकती है.

जिस समय लड़की इस तरह लटक रही है. तभी दिखता है कि आस पास उसके दोस्त अलग- अलग एंगल से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.

19 जून को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए. एक व्यक्ति ने पुणे पुलिस को टैग किया और उनसे इन टीनएजर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. एक यूजर ने लिखा- ऐसी बेवकूफियों से क्यों मौत को बुलावा देते हो? एक अन्य ने लिखा- इन बच्चों को मां बाप कहां है, उन्हें पता भी है कि यहां क्या हो रहा है? एक ने लिखा- रील के चक्कर में मरोगी क्या दीदी.
 
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के संभाजीनगर में रील बनाने के चक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हुई थी. इस घटना का डरा देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कार में बैठी है.  कार रिवर्स गियर में होती है और पीछे की तरफ बढ़ रही है. लेकिन, कार को रोकने के लिए वह गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा देती है और कार तेजी से पीछे 300 फीट गहरी खाई में चली जाती है. इसके अलावा भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement