गणपत‍ि पर भक्त ने चढ़ाया 10 क‍िलो सोने का मुकुट, करीब 5 करोड़ है कीमत

गोपनीय दान करने में कई लोग ऐसा दान कर जाते हैं ज‍िसकी चर्चा हर जगह होती है. ऐसा ही दान एक भक्त ने क‍िया ज‍िसने दगडू शेठ हलवाई गणपति के स‍िर के ल‍िए 5 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट भेंट कर द‍िया और अपना नाम भी बाहर आने नहीं द‍िया.

Advertisement
10 क‍िलो सोने का मुकुट. 10 क‍िलो सोने का मुकुट.

पंकज खेळकर

  • पुणे ,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने चढ़ाया
  • ट्रस्ट ने भक्त का नाम रखा है गोपनीय

महाराष्ट्र के पुणे में दगडू शेठ हलवाई गणपति को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट क‍िया है. खास बात यह है क‍ि इस भक्त ने अपना नाम भी गोपनीय रखा है. 

आजतक से बात करते हुए दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया क‍ि पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है.

Advertisement
सोने का मुकुट.

इस मुकुट की खासियत है क‍ि इस पर बहुत ही सुन्दर कारीगरी की हुई है और इस कारीगरी में भगवान शंकर और मां पार्वती का चित्र बनाया हुआ है.

सोने के मुकुट पर श‍िव-पार्वती का च‍ित्र.

इस उद्योगपति ने उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है इसलिए मंदिर के ट्रस्टी ने इस दानवीर भक्त का नाम नहीं बताया है. 

करीब 5 करोड़ रुपये ही मुकुट की कीमत.

 

मंदिर ट्रस्टी ने मुकुट के वजन के अलावा जानकारी देना उचित नहीं समझा. बाजार भाव के हिसाब से इस 10 किलो सोने के मुकुट की कीमत आज की तारीख में तक़रीबन पांच करोड़ रुपये होती है. सिर्फ सोने की कीमत तक़रीबन 4 करोड़ और कारीगरी की कीमत 80 लाख रुपये होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement