प्रेग्नेंट पत्नी संग हनीमून मना रहा था शख्स, बीच पर मारी गोली

एक अधिकारी, टीवी जर्नलिस्ट पत्नी संग बीच पर हनीमून मनाने गए थे. इस दौरान वह अपराधियों के निशाने पर आ गए. उनकी मौत की जांच अब कई देशों की टीम कर रही है.

Advertisement
पत्नी के सामने पति को गोलियों से भूना (Credit- Claudia Aguilera/Instagram) पत्नी के सामने पति को गोलियों से भूना (Credit- Claudia Aguilera/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST
  • ड्रग ऑफिसर थे पति
  • अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी

एक टीवी जर्नलिस्ट, पति के साथ हनीमून मनाने गई थीं. दोनों कोलंबिया के एक बीच पर एन्जॉय कर रहे थे, तभी उनके पति की हत्या कर दी गई. खास बात यह है कि इससे ठीक पहले उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी.

पत्नि क्लाउडिया एगुइलेरा के सामने ही 45 साल के मार्सेलो पेक्सी को गोली मार दी गई. पराग्वे का यह हाई-प्रोफाइल कपल कोलंबिया के कार्टागेना के Isla Barú में छुट्टियां मना रहा था. पेक्सी की हत्या एगुइलेरा के उस ऐलान के बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रग्नेंट हैं. बता दें कि एगुइलेरा टेलीविजन नेटवर्क यूनिकैनल के लिए काम करती हैं. वहीं पेक्सी एक ड्रग ऑफिसर थे.

Advertisement

एगुइलेरा ने कोलंबियन लॉ इंफोर्समेंट इन्वेस्टिगेटर्स को बताया कि डेकैमरॉन होटल के बीच पर दो संदिग्ध हमारे पास पहुंचे. बिना कुछ बोले इनमें से एक ने पेक्सी को गोली मार दी. पहली गोली चेहरे पर और दूसरी पीठ पर.

कोलंबियन अधिकारियों ने संदिग्धों की जानकारी देने वालों को 2 बिलियन पेसोस (करीब 4 लाख रुपए) का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस चीफ जनरल जॉर्ज लुइस वर्गास ने मीडिया को बताया कि पेक्सी के मर्डर का तार पराग्वे के हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग ट्रैफेकिंग के मुकदमों से जुड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा- हम ट्रांसनेशनल क्राइम सिस्टम की बात कर रहे हैं, यह बहुत ही प्लानिंग के तहत किया गया है, जिसमें बहुत ज्यादा पैसे लगे होंगे.

मामले की जांच में सहयोग के लिए परैग्वे नेशनल पुलिस के एक सीनियर अधिकारी, निमियो कार्डोजो भी कोलंबिया की राजधानी पहुंच चुके हैं. अमेरिकी ड्रग और दूसरे फेडरल एजेंट्स भी मामले की छानबीन के लिए वहां पहुंचे हैं.

Advertisement

कार्डोजो ने कहा कि पेक्सी के इस वेकेशन की जानकारी बहुत कम लोगों को ही थी. उन्होंने कहा कि जब तक हम अपराधियों को पकड़ नहीं लेते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement