लोगों ने गरीबी का मजाक उड़ाया, फिर एक वीडियो ने बदल दी 17 साल की लड़की की किस्मत, बनी स्टार

जो गेब्रियाल ने पांच हजार रुपये के बैग को लग्जरी बता दिया था. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जो तेजी से वायरल हो गया. इसे करोड़ों व्यूज मिले हैं.

Advertisement
कंपनी की एंबेसडर बनीं जो गेब्रियाल (तस्वीर- इंस्टाग्राम) कंपनी की एंबेसडर बनीं जो गेब्रियाल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

जो गेब्रियाल महज 17 साल की उम्र में खासा पॉपुलर हो गई हैं. वह जनवरी में अपने एक वीडियो के चलते रातोंरात स्टार बन गईं. उनका ये वीडियो करोड़ों लोगों ने देखा था. दरअसल जो ने अपने पिता से तोहफे में मिले 5000 रुपये के पर्स को 'लग्जरी' बता दिया था. इसी वजह से लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. जिससे हताश होकर उन्होंने अपना रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. यह तेजी से वायरल हो गया. इस एक वीडियो ने जो की किस्मत बदल दी.

Advertisement

इसके बाद 'Charles & Keith' कंपनी ने जो से संपर्क किया. ये वही कंपनी है, जिसके 5000 के बैग को उन्होंने अपना पहला लग्जरी पर्स बताया था. इस कंपनी ने उन्हें अपने प्रोडक्ट (पर्स) का एंबेसडर बना दिया है. इसके साथ ही उसे प्रमोट करने के लिए मॉडल नियुक्त किया है. 

वीडियो में क्या बोली थीं जो?

सिंगापुर की रहने वाली जो ने वीडियो में बताया था कि पर्स उनके लिए इसलिए लग्जरी है क्योंकि उनके परिवार के पास ज्यादा पैसे नहीं हैं. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'इस लड़की को कौन समझाए कि पर्स लग्जरी नहीं है.' इसके जवाब में जो ने कहा- 'बडे़ हो जाओ, मेरे पास उतना पैसा नहीं है. मेरे परिवार के पास भी नहीं है. हम ब्रेड जैसी सामान्य चीज तक नहीं खरीद पाते.' उन्होंने आगे कहा- आपके कमेंट ये बताते हैं कि आप अपने पैसों के चलते कितने अज्ञानी हो गए हैं.'

Advertisement

जो गेब्रियाल कहती हैं- आपके लिए 5000 का बैग लग्जरी नहीं होगा. लेकिन ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कुछ है और मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पिता पर्स दिलाने में सक्षम हुए. उन्होंने उस पैसे के लिए काफी मेहनत की थी. 

अपना इमोशनल वीडियो पोस्ट किए जाने के दो महीने बाद उन्हें Charles & Keith कंपनी की तरफ से संपर्क किया गया. अब वह इसकी मॉडल और कम्युनिटी एंबेसडर हैं. उन्हें सिंगापुर की इस कंपनी के संस्थापकों चार्ल्स और कीथ वॉन्ग के साथ लंच करने का मौका मिला. उन्हें इनकी तरफ से वाउचर और ब्रांड के कई अन्य पर्स भी दिए गए. अब वह अन्य ब्रांड के लिए भी काम करने लगी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement