कई बार लोग जीवन की परेशानियों से तंग आकर खुदखुशी करने चल पड़ते हैं. ऐसे में आसपास के लोग कई बार देखते रह जाते हैं और कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचा पाते. इसी तरह हाल में जब मैनहैटन की एक महिला जान देने के लिए एक 54 फ्लोर की बिल्डिंग के ऊपर चढ़ गई तो बचाव दल के लिए उसे बचाना बहुत बड़ा टास्क हो गया था. ऐसे में उन्होंने महिला को खींच निकालने के लिए जो कुछ किया उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 साल महिला को पिछले बुधवार को ईस्ट 29वीं स्ट्रीट पर एक मिडटाउन बिल्डिंग से बचाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, शाम लगभग 3:10 बजे, एनवाईपीडी की इमरजेंसी सर्विस यूनिट (ईएसयू) टीम को उस महिला के बारे में एक कॉल मिली जो इमारत से कूदने वाली थी.
जैसे ही रेस्क्यू टीम इमारत पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि महिला शीशे की रेलिंग के पार छज्जे पर बैठी थी. टीम ने शीशे के किनारे बनी जगह से महिला का हाथ पकड़ लिया जिससे वह कूद न सके. इसके बाद टीम के दो लोग रस्सी की मदद से शीशे के उस पार पहुंचे और महिला को खींचकर ऊपर किया. उसे तुरंत खींचकर बैलेव्यू अस्पताल ले जाया गया.
NYPD ने ट्विटर पर खुद ये वीडियो श्यर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- जब लोगों को मदद चाहिए होती है तो वे पुलिस को बुलाते हैं और जब पुलिस तो मदद चाहिए होती है तो वे इमरजेंसी सर्विस यूनिट को बुलाते हैं. हमारे स्पेशल कॉप्स ने हाल में एक परेशान महिला के 54वें फ्लोर से कूदने से रोका.
बता दें कि इमारत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश और फिर उन्हें बामुश्किल बचाए जाने के कई मामले सामने आते रहते हैं. हाल में कोलकाता पुलिस ने पुल से कूदकर सुसाइड करने जा रहे 40 साल के एक शख्स को बचाया था. यहां शख्स को पुलिस को बिरयानी और नौकरी दिलाने का वादा किया था. घटना के चलते 30 मिनट कर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था.
aajtak.in