अक्सर तकनीकी या फिर पायलट की गलती के चलते बड़े विमान हादसे हो जाते हैं. कई बार देखा गया है कि भूल से पायलट ने किसी रेजिडेंशियल इलाके में फ्लाइट लैंड करा दी या फिर किसी सड़क पर. लेकिन हाल में रूस से जो मामला सामने आया वह डरा देने वाला था.
दरअसल, पोलर एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार तड़के पायलट की गलती के कारण कोलिमा नदी पर लैंड कर गया. अच्छी बात ये थी कि ये नदी ठंड के कारण पूरी तरह से जमी हुई थी. इस विमान में 30 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ और न ही विमान को कोई नुकसान पहुंचा है.
रूसी एयरलाइन की एक रिलीज के अनुसार, उड़ान फ्लाइट "याकुत्स्क-ज़ायर्यंका-स्रेडनेकोलिम्स्क" रूट पर थी, जब एंटोनोव-24 फ्लाइट याकुतिया रीजन में ज़िर्यंका हवाई अड्डे के रनवे से पहले ही इस नदी पर उतर गयी. पोलर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, 'फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी के क्षेत्रीय विभाग ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.'
इधर, पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने बताया कि, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस विमान घटना का कारण क्रू द्वारा विमान चलाने में की गई गलती है.' बताते चलें कि 1959 में बने इस An-24 को छोटी और मध्यम दूरी की एयरलाइनों के लिए डिज़ाइन किया गया था.
aajtak.in