आगे-आगे चोर, पीछे पुलिस, फिर हुई डिलीवरी बॉय की एंट्री... और बदल गया सीन! VIDEO

Delivery Boy Video: डिलीवरी बॉय की बहादुरी का वीडियो सामने आया है. इसमें वो पुलिस से भाग रहे अपराधी को फिल्मी स्टाइल में पैर मारकर गिराते हुए दिख रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया.

Advertisement
पिज्जा डिलीवरी करने आया था शख्स (फोटो- ट्विटर) पिज्जा डिलीवरी करने आया था शख्स (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय की बहादुरी की तारीफ हो रही है. उसने एक अपराधी को पकड़वाने में पुलिस की मदद की. उसकी बहादुरी का वीडियो सामने आया है. इसमें वो पुलिस से भाग रहे अपराधी को फिल्मी स्टाइल में पैर मारकर गिराते हुए दिख रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया. घटना अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की है. 

Advertisement

ABC7 न्यूज के मुताबिक, पिज्जा डिलीवरी बॉय का नाम टायलर मोरेल है. बीते दिन वह एक महिला कस्टमर के घर पिज्जा की डिलीवरी करने गया था. जैसे ही उसने दरवाजे पर लगी रिंग बजाई उसे अपने पीछे कुछ हलचल महसूस हुई. मुड़कर देखा तो तेज रफ्तार में दो-तीन गाड़ियां आ रही थीं. 

नजदीक आने पर मोरेल ने पाया कि दो गाड़ियां पुलिस की हैं और वो एक कार को चेस कर रही हैं. अचानक कार रुकती है और उससे एक शख्स निकलकर भागने लगता है. पुलिसवाले उसका पीछा करते हैं. तभी बीच में मोरेल आ जाता है. वो भाग रहे शख्स को टांग अड़ाकर गिरा देता है. मौका पाकर पुलिसवाले शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. इस दौरान मोरेल हाथ में पिज्जा लिए होता है.  

मोरेल ने कहा- मैं उसे हाथ से नहीं पकड़ सकता था, क्योंकि पिज्जा लिए हुए था. इसलिए भागते शख्स को टांग अड़ाकर गिरा दिया. फिलहाल, पुलिस ने इसके लिए मोरेल को धन्यवाद दिया है. पुलिस अधिकारी माइकल वाइस ने कहा- उसने (मोरेल) हमें वह मदद दी जिसकी हमें जरूरत थी. उसने अपराधी को गिराकर उसे पकड़वाने में हेल्प की और अपना पिज्जा भी बचा लिया. 

Advertisement

बताया गया कि पकड़ा गया शख्स लग्जरी कार चोरी करने का आरोपी है. वह पेशेवर क्रिमिनल है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. मोरेल की मदद से अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. 

इन सबके बीच मोरेल ने कस्टमर को पिज्जा भी सही सलामत डिलीवर कर दिया. इसके लिए कस्टमर ने उसे 10 में से 10 रेटिंग दी है. इसी कस्टमर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement