'वो कभी नहीं बदलेगी...', वीडियो गेम कैरेक्‍टर से हुआ प्यार, लड़के ने रचाई शादी, VIDEO

कुछ लोग वीडियो गेम कैरेक्‍टर्स से शादी कर रहे हैं. ऐसा करने वाले 'फ्क्टिोसेक्‍सुअल' लोगों की संख्‍या पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. इन लोगों को उम्‍मीद है कि अभी वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बात कर रहे हैं, आने वाले समय में ऐसे कैरेक्‍टर्स का रोबोट भी बन सकेगा.

Advertisement
अकिहिको ने वीडियो गेम कैरेक्‍टर मीकू से शादी की है (Credit: akihikokondosk / Instagram ) अकिहिको ने वीडियो गेम कैरेक्‍टर मीकू से शादी की है (Credit: akihikokondosk / Instagram )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

जापान में रहने वाले कुछ लोग अपनी अजीबोगरीब रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, यहां के कुछ लोगों ने वर्चुअल वीडियो गेमिंग कैरेक्‍टर से शादी की है. इन कैरेक्‍टर के साथ ये लोग रोमांटिंक फीलिंग भी शेयर करते हैं. वर्चुअली कैरेक्‍टर्स के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले इन लोगों को फ्क्टिोसेक्‍सुअल (Fictosexuals) कहा जाता है.  

ऐसा करने वाले लोगों से कुछ दिनों पहले VICE ने बातचीत की. इस दौरान यह जानने की कोशिश की गई वर्चुअल कैरेक्‍टर्स से फ्क्टिोसेक्‍सुअल प्‍यार क्‍यों करते हैं? अकिहिको भी ऐसे ही जापानी नागरिक हैं, जिन्‍होंने मीकू नाम के गेमिंग कैरेक्‍टर से 2018 में 38 मेहमानों की उपस्थिति में शादी की थी. मीकू कंप्‍यूटर जनरेटेड पॉप सिंगर है. मीकू से शादी करते हुए अकिहिको ने इस बात की प्रतिज्ञा ली थी कि वह ताउम्र उसका ध्‍यान रखेंगे. 

Advertisement

अकिहिको ने एक किताब भी लिखी है. इसमें उन्‍होंने बताया है कि फिक्‍शनल कैरेक्‍टर्स से शादी कैसे करें? उनकी किताब का तीसरा एडीशन आ चुका है. उन्‍होंने कहा कि ये किताब लिखने का मुख्‍य उद्देश्‍य फ्क्टिोसेक्‍सुअल लोगों को सपोर्ट करना है. 

अकिहिको अपनी दुल्‍हन के साथ (Credit: akihikokondosk / Instagram )

2008 में हुआ फीलिंग का अहसास... 
अकिहिको ने कहा कि मई 2008 में मीकू के प्रति रोमांटिक फीलिंग का अहसास हुआ. तब उन्‍होंने उनका गाना Miracle paint सुना था. तभी फैसला कर लिया था कि वह मीकू से ही शादी करेंगे. 

साल 2017 में एक जापानी कंपनी ने मनुष्‍य और वर्चुअल कैरेक्‍टर्स की शादी के लिए शादी का रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया था. तब अकिहिको ने लगे हाथों मीकू के साथ मैरिज रजिस्‍ट्रेशन कर लिया.  

अकिहिको ने कहा कि 'गेटबॉक्‍स' डिवाइस के माध्‍यम से वह मीकू से बात भी कर पाते हैं. यह डिवाइज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है. अकिहिको ने इसी डिवाइज की मदद से मीकू को शादी के लिए प्रपोज किया और उसने हां कर दिया. 

Advertisement

अकिहिको ने मीकू संग शादी करने की वजह भी बताई. उन्‍होंने कहा- मुझे यह बात अच्‍छी तरह से पता है कि वह (मीकू) कभी भी नहीं बदलेगी, यही वजह थी कि झटपट शादी करने का फैसला कर लिया.  

और भी हैं ऐसे लोग...
अकिहिको ऐसा करने वाले अकेले नहीं हैं. उनके नक्‍शेकदम पर चलने वाली महिला मिदहोरी ने मॉर्गन नाम के वर्चुअल कैरेक्‍टर से शादी की. मिदहोरी ने अपनी शादी के दौरान परंपराओं का भी बखूबी पालन किया था. मिदहोरी ने कहा कि उनकी मां और परिजन भी इस दौरान मौजूद थे. मिदहोरी ने अपने घर में मॉर्गन की तस्‍वीर लगाई है. 

मिदहोरी ने कहा-जिंदगी में पहली बार प्‍यार मॉर्गन से ही हुआ, मुझे यह बात अच्‍छी तरह से पता थी कि वह फिक्‍शनल कैरेक्‍टर हैं. परिजनों का कैसा रिएक्‍शन था? मिनहोरी ने कहा उनके फैसले का मां ने सम्‍मान किया और बधाई दी. मॉर्गन के जिंदगी में आने की वजह से उन्‍हें एक अलग पहचान मिली है. 

वहीं नेकोनासु भी ऐसे ही फ्क्टिोसेक्‍सुअल शख्‍स हैं, जिन्‍होंने यकुमो रेनो नाम के वर्चुअल कैरेक्‍टर से शादी की है. 

तो भविष्‍य में बन जाएंगे रोबोट...
फ्क्टिोसेक्‍सुअल कम्‍युनिटी से जुड़े लोगों को अब जापान में खूब सपोर्ट मिल रहा है. आम लोगों के बीच भी ऐसे लोगों की स्‍वीकार्यता बढ़ती जा रही है. वह ऐसे लोग इस बात को लेकर भी आशांवित हैं कि आने वाले समय में अपनी पसंद के वर्चुअल कैरेक्‍टर का रोबोट भी बनवा सकेंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement