सोशल मीडिया पर झगड़े- लफड़े और विवाद के वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. ताजा वीडियो पाकिस्तान का है. दरअसल,पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक फ्लाइट डिले होने से गुस्साए यात्री एयरलाइन के स्टाफ पर बुरी तरह से बरसे.
कथित रूप फ्लाइट फ्यूल की कमी के कारण बहुत अधिक डिले हो गई थी जिससे लोग नाराज थे. मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि पीआईए की ये फ्लाइट कहां जा रही थी ये नहीं कहा जा सकता.
सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो में एयरपोर्ट का नजारा है, यहां यात्री एयरलाइन कर्मचारियों से जवाब मांगते दिख रहे हैं. एक यात्री ने कहा कि एयरलाइन को फ्लाइट कैंसिलेशन के बारे में कम से कम एक रात पहले बताना चाहिए था, न कि ऐन मौके पर. वीडियो में शख्स चिल्लाता हुआ कह रहा है- होटल और रेंटल कारों की पहले से बुकिंग कराने के चलते अब उसे 6,000 डॉलर का नुकसान होने वाला है. उसने कहा- मुझे मेरे इस नुकसान की भरपाई चाहिए.
एक अन्य यात्री ने कहा कि बड़े सरकारी अधिकारियों के लिए सरकार के पास फ्यूल की कमी नहीं होती है और आम लोग फंसे रह जाते हैं. हंगामे के बीच यात्रियों ने हायर मैनेजमेंट से बात करने की मांग भी की, लेकिन एयरलाइन कर्मचारियों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. एक शख्स ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी के बारे में बताते हुए कहा कि साफ बता दीजिए फ्लाइट कब चलेगी आज रात या कल सुबह?
वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इसपर ढेरों रिएक्शन देने लगे हैं. कई लोगों ने कहा कि एक राष्ट्रीय एयरलाइन की ऐसी स्थिति वास्तव में बहुत ही चिंताजनक है. हालांकि नतीजा क्या हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
aajtak.in