पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह का VIDEO वायरल, इस काम के लिए मांगी ISI की मदद

वीडियो में वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से मदद करने को बोलती है. हरीम का कहना है कि वो अपने पति के साथ लंदन में थी. लेकिन पति बिलाल को किसी काम से अचानक पाकिस्तान जाना पड़ा.

Advertisement
पाकिस्तानी टिकटॉकर का वीडियो वायरल (तस्वीर- एक्स) पाकिस्तानी टिकटॉकर का वीडियो वायरल (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो दावा कर रही है कि उसके पति बिलाल को किडनैप कर लिया गया है. वीडियो बाद में वायरल हो गया. पाकिस्तान में #HareenShah भी काफी ट्रेंड किया. उसका कहना है कि पति को गायब हुए एक हफ्ता हुआ है. वो वीडियो में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से मदद करने को बोलती है. हरीम का कहना है कि वो अपने पति के साथ लंदन में थी. लेकिन पति बिलाल को किसी काम से अचानक पाकिस्तान जाना पड़ा.

Advertisement

उसने बताया कि शाम को जब वो घर से निकल रहे थे, तब कुछ लोग गाड़ियों में आए और बिलाल को किडनैप करके ले गए. हरीम के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी फॉलोअर्स हैं. उसने कहा कि वो कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी है और पुलिस से भी बात की है. हरीम ने कहा, 'उनका राजनेताओं या किसी तरह के एक्टिविजम से कोई लेना देना नहीं है. कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है.' जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों द्वारा कथित तौर पर बिलाल की 'अवैध हिरासत' के खिलाफ सिंध हाई कोर्ट (एसएचसी) में एक याचिका दायर की गई है

अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया

बिलाल के कथित लापता होने के खिलाफ दायर याचिका पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सिंध गृह विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हरीम शाह के दावे के बाद सिंध हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

हरीम शाह अभी ब्रिटेन में है. वो पहले भी कई विवादों में भी फंस चुकी है. उसने बीते साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें दावा किया था कि उसने भारी रकम के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की है. जिसके बाद उसके खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने जांच शुरू कर दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement