'मुझे हर महीने 5 लाख चाहिए…', पाक एक्ट्रेस के निकाह की क्लिप पर क्यों छिड़ गई बहस

पाकिस्तान की एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिना अफरीदी इन दिनों अपने निकाह की एक वायरल क्लिप को लेकर सुर्खियों में हैं. वीडियो में वह मजाकिया अंदाज में अपने पति से कहती नजर आती हैं कि उन्हें हर महीने 5 लाख रुपये, साथ ही ट्रैवल और शॉपिंग का पूरा इंतजाम चाहिए.

Advertisement
ये क्लिप पाकिस्तान के यूजर के लिए बहस का मुद्दा बन गई है (Photo:Insta/@fazalrazaofficial) ये क्लिप पाकिस्तान के यूजर के लिए बहस का मुद्दा बन गई है (Photo:Insta/@fazalrazaofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान के एक निकाह समारोह का वीडियो जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो उसी वक्त चर्चा में आया जब यह बताया गया कि क्लिप पाकिस्तान की एक्ट्रेस हिना अफरीदी के निकाह की है. हिना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर्सनैलिटी तैमूर अकबर से निकाह किया और शादी की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. लेकिन इन तमाम खूबसूरत पलों के बीच एक छोटी-सी वीडियो ने बहस छेड़ दी है.

Advertisement

वायरल क्लिप में हिना अफरीदी बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में अपने पति के सामने एक शर्त रखती नजर आती हैं. वीडियो में वह हंसते हुए कहती हैं कि उन्हें हर महीने 5 लाख रुपये, साथ ही ट्रैवल और शॉपिंग का पूरा इंतज़ाम चाहिए. तैमूर अकबर भी मुस्कुराते हुए इन बातों से सहमत हो जाते हैं. देखने में यह पूरा संवाद मजाक-मस्ती जैसा लगता है, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे दो बिल्कुल अलग नजरियों से लिया है और यही से बहस शुरू हुई.

पहले देखें वायरल वीडियो

एक तरफ कई यूजर्स का कहना है कि निकाह की रस्मों के दौरान हल्की-फुल्की नोकझोंक और मस्ती आम बात है. उनके मुताबिक, हिना ने जो कहा वह महज एक प्रतीकात्मक मजाक था, जिसे शादी के माहौल में गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए. वे यह भी दावा कर रहे हैं कि दूल्हा-दुल्हन की हंसी देखकर साफ़ दिखता है कि दोनों ने इसे मजाक की तरह ही लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिनभर ई-रिक्शा चलाकर कितनी होती है कमाई? जवाब सुनते ही हैरान रह गया शख्स, Video वायरल

लेकिन दूसरी ओर एक बड़ा वर्ग इस वीडियो को लेकर गंभीर सवाल उठा रहा है. उनका तर्क है कि शादी जैसे संवेदनशील रिश्ते में इतनी बड़ी आर्थिक शर्तें मजाक में भी कह देना भविष्य में गलत संदेश दे सकता है.कुछ लोग इसे रिश्तों में 'लेन-देन वाली सोच' को बढ़ावा देने जैसा बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'शादी भरोसे और प्यार से चलती है, पैसों की शर्तों से नहीं.

कुछ ने इसपर वीडियो भी बनाया

बहस का तीसरा पहलू भी सामने आया है. कई महिला यूजर्स ने हिना की इस 'मजाकिया शर्त' को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कहा कि पत्नी की आर्थिक सुरक्षा पति की जिम्मेदारी है और इस पर खुलकर बात करना गलत नहीं है. है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement