चलती ट्रेन पर पानी फेंक रहे थे लड़के , ब्रेक लगा तो हुई कुटाई, बाइक भी उठा ले गए लोग, VIDEO

हाल में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर पाकिस्तान का है.  इसमें कुछ शैतान लड़के चलती ट्रेन में लोगों पर पानी फेंकते दिख रहे हैं. इसके बाद जो होता है वह मजेदार है.

Advertisement
फोटो- x@gharkekalesh फोटो- x@gharkekalesh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर पाकिस्तान का है. 

इसमें कुछ शैतान लड़कों ने रेलवे लाइन के किनारे ढेर सारे जमा पानी के बीच बाइक को मिडिल स्टैंड पर खड़ा कर दिया है. इसके बाद उन्होंने बाइक को स्टार्ट करके गियर लगाकर स्पीड बढ़ा दी है जिससे पीछे वाले पहिए से पानी उछलकर पास से गुजर रही ट्रेन की खिड़की पर जा रहा है.

Advertisement

ट्रेन में सवार लोगों को भिगाने की ये शैतानी काफी चालाकी भरी लगती है लेकिन लड़कों की हालत तो तब खराब हो जाती है जब ट्रेन अचानक वहीं रुक जाती है और ट्रेन में सवार लोग उतरकर उन लड़कों की कुटाई शुरू कर देते हैं. ढेर सारे लोग शैतान लड़कों का मारपीट कर वापस उनकी बाइक भी उठाकर ट्रेन में ले जाते हैं. कुल मिलाकर वीडियो काफी फनी है और तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया किया लोगों ने इनके साथ. एक अन्य ने लिखा- अजीब बदतमीजी है, मारो ऐसे लड़कों को . कई लोगों ने वीडियो को फनी और मजेदार बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement