पाकिस्तान के बिलावल भूट्टो की स्पीच सुनते ही लोगों को याद आया एक फेमस टीवी कैरेक्टर, मीम्स हुए वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त बिलावल भुट्टो का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग उनके बोलने के अंदाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं. उनकी स्पीच को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो किसी स्टेज शो में अभिनय कर रहे हों.

Advertisement
पाकिस्तान के बिलावल भूट्टो स्पीच हुई वायरल( Image Credit-memenist_) पाकिस्तान के बिलावल भूट्टो स्पीच हुई वायरल( Image Credit-memenist_)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को तबाह करने के बाद, अब भारत दुनिया के सामने इसे बेनकाब करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सरकार ने सभी दलों के 40 सांसदों की एक टीम बनाई है, जिसे सात अलग-अलग डेलिगेशन में बांटा गया है. ये सभी सांसद दुनियाभर में जाकर यह संदेश देंगे कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है.

Advertisement

अब इसी पहल की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी अपना एक डेलिगेशन तैयार किया है. इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को.

लेकिन पाकिस्तान में चर्चा डेलिगेशन से ज्यादा बिलावल की स्पीच की! सोशल मीडिया पर इस वक्त बिलावल भुट्टो का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग उनके बोलने के अंदाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं. उनकी स्पीच को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो किसी स्टेज शो में अभिनय कर रहे हों.

देखें बिलावल की स्पीच

Roshesh from Sarabhai vs Sarabhai 😂 pic.twitter.com/d50jQEn9ru

— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) May 16, 2025

कुछ ने इसकी पैरोडी भी बना डाली

Bilawal Bhutto wasn't harmed at all. 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/cfrpiS4Syw

— Incognito (@Incognito_qfs) May 16, 2025

Advertisement

 

लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि बिलावल हूबहू भारतीय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के मशहूर किरदार रोशेश साराभाई जैसे लग रहे हैं. एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि साराभाई वर्सेज साराभाई के रोशेश जैसे वाइब्स दे रहे हैं बिलावल! एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई, नया मीम टेम्पलेट मिल गया!

लोगों को याद आए रोशेश साराभाई

arn't they same ???? pic.twitter.com/cKzA2DLPhx

— aanchal kaushal (@Awwwnchalsharma) May 17, 2025

आखिर क्यों था रोशेश का किरदार इतना मशहूर?
रोशेश साराभाई, जो कि ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में राजेश कुमार द्वारा निभाया गया किरदार था, अपने अलग अंदाज, ओवरड्रामैटिक शायरी और मासूमियत के लिए जाना जाता है. उनकी डॉयलॉग डिलीवरी कुछ यूं होती थी जैसे कोई कविता सुना रहा हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement