भारत में मंगलवार को मोदी सरकार की चार बड़ी बैठकें हुईं और उधर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. पाकिस्तानी मंत्री आधी रात को नींद से जागकर दावा कर रहे हैं कि भारत हमला कर सकता है. पाकिस्तान में अब हमले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अंडरग्राउंड हो गए हैं, खबरों के मुताबिक वह किसी बंकर में छिपे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की साजिश में भी आसिम मुनीर का नाम सामने आ रहा है. पाकिस्तान के भीतर ही उनके खिलाफ आवाजें उठ रही है. पत्रकार से लेकर रिटायर्ड फौजी अफसर तक मुनीर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कहा जा रहा है कि मुनीर की भड़काऊ सोच ने ही पाकिस्तान को इस मुसीबत में डाला है.
क्या पाकिस्तान में दोबारा जिया-उल-हक का 'टोपैक प्लान' चल रहा है?
जनरल मुनीर का पैटर्न हूबहू जनरल जियाउल हक जैसा नजर आ रहा है.धर्म के नाम पर नफरत फैलाना और भारत में अस्थिरता पैदा करना. 1980 के दशक में जियाउल हक ने कश्मीर में आतंकवाद को हवा देने के लिए ‘ऑपरेशन टोपैक’ चलाया था, और आज मुनीर उसी राह पर चलते दिख रहे हैं.
कश्मीर पर भड़काऊ बयान से मचा बवाल.एक वायरल वीडियो में जनरल आसिम मुनीर कहते सुने जा सकते हैं कि कश्मीर हमारी गर्दन की नस है.हम इसे नहीं भूलेंगे. हमने इसके लिए तीन जंग लड़ी हैं.
इसी बयान के बाद पहलगाम हमला हुआ, और भारत में सेना पूरी तरह अलर्ट पर है. सूत्रों का कहना है कि किसी भी वक्त PM मोदी बड़ा फैसला ले सकते हैं. भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पूरी तरह तैयार है.
'साइकोपैथ की तरह सोचते हैं आसिम मुनीर'
सूत्रों के मुताबिक, ISI के एक अधिकारी ने सीक्रेट बातचीत में बताया कि आसिम मुनीर किसी साइकोपैथ की तरह सोचते हैं. पहलगाम पर उन्होंने सोचा था कि इससे उनको जनता का समर्थन मिलेगा, लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उलट. सऊदी अरब और यूएई की खुफिया एजेंसियों ने भी जनरल मुनीर को लेकर नाराजगी जताई है. सवाल ये है कि पाकिस्तान में ऐसा मौलाना जनरल क्यों लाया गया। इसके लिए सोच क्या है, और जनरल आसिम मुनीर ये गलतियां क्यों पाकिस्तान पर भारी पड़ रही हैं.मुनीर को पाकिस्तान की सेना की कमान एक कट्टर सोच के साथ दी गई थी, ताकि वह एक मौलाना की तरह जनता को भड़काकर भारत के खिलाफ खड़ा कर सकें.लेकिन अब नतीजा यह है कि पाकिस्तान खुद एक जाल में फंसता जा रहा है. नीचे देखें पूरी रिपोर्ट.
aajtak.in