डल झील पर शिकारा की सैर... पहलगाम आतंकी हमले से पहले पत्नी के साथ मंजूनाथ का आखिरी वीडियो

हमले से कुछ घंटों पहले मंजूनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे हैं. वीडियो में वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं और 'इंडियन ट्रैवल स्टोर्स' की ओर से टूर बुक कराने और शिकारा चलाने वाले मोहम्मद रफीक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

Advertisement
मंजूनाथ का आखिरी वीडियो आया सामने मंजूनाथ का आखिरी वीडियो आया सामने

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

पर्यटन के लिए कश्मीर घाटी पहुंचे कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी का सफर मंगलवार को एक भयानक आतंकी हमले में तब्दील हो गय. इस हमले में मंजूनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा किसी तरह बच निकले.

आखिरी वीडियो में दिखी थी खुशी
हमले से कुछ घंटों पहले मंजूनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे हैं. वीडियो में वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं और 'इंडियन ट्रैवल स्टोर्स' की ओर से टूर बुक कराने और शिकारा चलाने वाले मोहम्मद रफीक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में वो कहते हैं कि हम इंडियन ट्रैवल स्टोर्स के जरिए कश्मीर घूमने आए हैं. शिकारा राइड बहुत शानदार रही... सब कुछ बहुत अच्छा लगा.

देखें वीडियो

चंद घंटे बाद ही मच गई तबाही

वीडियो रिकॉर्ड होने के कुछ ही घंटे बाद, पहलगाम के पास हुए भारी आतंकी हमले में मंजूनाथ की जान चली गई. चश्मदीदों के मुताबिक, हमला दिन के लगभग 2:30 बजे हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी और स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे थे. हमलावरों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.


पल्लवी ने बताया कि हमले के दौरान मंजूनाथ को गोली लगते ही मौत हो गई. उन्होंने बताया मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी गई… मैंने चिल्लाकर कहा कि इन्हें एयरलिफ्ट करो, बचा लो… लेकिन वो नहीं बचे. पल्लवी ने दावा किया कि आतंकियों ने उन्हें भी मारने की धमकी दी, लेकिन फिर कहा जाओ, जाकर मोदी को बता देना, हमने ये किया है.

Advertisement

अब तक 26 लोगों की मौत की खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. ये हमला उस वक्त हुआ जब भारत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस दौरे पर थे.गृहमंत्री अमित शाह ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कश्मीर का रुख किया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement