एयर स्ट्राइक के बाद श्रीनगर में हमले का फेक वीडियो शेयर कर रहा पाकिस्तान, PIB ने बताई सच्चाई

PIB Fact Check: पाकिस्तानी मीडिया में बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने भारत के श्रीनगर एयर बेस पर हमला कर दिया है. इस हमले का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया है. इसका फैक्ट चेक कर PIB ने सच्चाई बताई है.

Advertisement
PIB Fact check on Pakistani Air Force has attacked India's Srinagar Air Base PIB Fact check on Pakistani Air Force has attacked India's Srinagar Air Base

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंक पर बड़ी चोट की है. पहलगाम हमले के बदले में आतंकवाद के खिलाफ भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया है. भारत ने पाकिस्तान में टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया है.  इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है.

एयर स्ट्राइक के बाद झूठी खबरें फैला रहा पाकिस्तान

Advertisement

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर भारत पर हमला करने को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा यह दावा किया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया है. इसके साथ एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं, जिन्हें भारत पर हुए कथित हमले का सबूत बताया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर एक और झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया है.

हालांकि, भारत की Press Information Bureau (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि यह वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल का. PIB के फैक्ट चेक कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वर्ष 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक हिंसा का है, जिसे तोड़-मरोड़ कर भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. PIB ने फैक्ट चेक कर यह भी बताया है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट करने की खबर भी पूरी तरह झूठी है.

Advertisement

PIB ने ट्वीट में किया लिखा?

PIB ने ट्वीट में लिखा, 'PIB ने फैक्ट: कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया है. #PIBFactCheck. शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है.

यह वीडियो वर्ष 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों का है. प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें. PIB ने पाकिस्तान की तरफ से शेयर की जा रही वीडियो को पुराना बताया है. असल में यह वीडियो तबका है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement