हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. कई लोग अपने रंग को निखारने के लिए तमाम क्रीम और मेकअप का यूज करते हैं. लेकिन कुछ लोग तो हद ही पार कर देते हैं यानि वे सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करना से भी नहीं हिचकिचाते. हालांकि, अधिकतर मामलों में कॉस्मेटिक सर्जरी को बुरी तरह से फेल होते देखा गया है.
इसी तरह एक बुजुर्ग शख्स ने खूबसूरत दिखने के लिए जो बेवकूफी की उसे न तो पूरी ठीक किया जा सकता है न ही पछतावे का कोई फायदा है. दरअसल, 81 साल के Pete Broadhurst न तो 4 साल तक एक मिनट के लिए भी सोए न ही उन्होंने अपनी पलकें झपकाईं या यूं कहें कि वे चाह कर भी ऐसा नहीं कर सके.
पेटे को अपने लटके गाल बिल्कुल पसंद नहीं थे और यही वजह है कि उन्होंने साल 2019 में कॉस्मेटिक सर्जरी से इसे अपने हिसाब से ठीक कराने का फैसला किया. लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इसके असफल होने पर नतीजा इतना बुरा होगा कि उन्हें अपनी आगे की जिंदगी सिर्फ पछतावे और तकलीफ के साथ गुजारनी होगी. हुआ यूं कि इस सर्जरी में डॉक्टर ने उनके चेहरे से जरूरत से ज्यादा टिशू हटा दिए. इसका नतीजा ये हुआ कि आज पेटे अपनी पलकें भी झपकाने में असमर्थ हैं. बिना पलकें झपकाए और सोए जिंदा रहना कितना मुश्किल है ये कोई भी समझ सकता है.
बर्मिंघम के रिटायर्ट पेंटर और डेकोरेटर पेटे ने कहा- 'जो कुछ हुआ उसने मेरे जीवन को पूरी तरह से तबाह कर दिया. अपना जीवन जीने के बजाय, मैं अपने लुक को बदलने के पीछे पागल था. लेकिन अब लगता है कि शीशा देखने से मैं बीमार हो जाऊंगा. मैं लोगों के ऐसी बेवकूफी न करने के लिए चेताना चाहता हूं.'
पेटे ने बताया कि 1959 में डेंटल प्रॉब्लम के चलते उनके गाल बड़े हो गए थे. उन्होंने बताया कि मैं एक महिला के साथ रिश्ते में था और एक दिन जब वो मुझे छोड़कर जाने लगी तो मैंने कहा- हमारे पास सबकुछ तो है तुम ऐसा क्यों कर रही हो. तो उसने जवाब दिया कि जाके आइना देख लो तो समझ जाओगे कि मैं तुम्हें छोड़कर क्यों जा रही हूं. इससे मैं निराश हो गया और हमेशा से खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश करने लगा. वहीं साल 2019 की 9 घंटे की सर्जरी के बाद जब मैं खुद को देखकर खुश होना चाहता था तो मालूम हुआ कि मैं तबाह हो चुका हूं.
उनके सर्जन ने उनके गालों की त्वचा को उनकी पलकों से मिलाने में मदद करने के लिए स्किन ग्राफ्ट के लिए कहीं और मुफ्त सुधारात्मक सर्जरी की व्यवस्था की. फिर 13 मई, 2019 को उनकी एक घंटे तक सर्जरी हुई - लेकिन समस्या फिर भी दूर नहीं हुई.
पेटे का कहना है कि उसे दिन में आठ बार आई ड्रॉप देने की सलाह दी गई थी, और कहा गया था कि जब वह सोए तो अपनी आंखों के चारों ओर एक गर्म तौलिया लपेटें. हालांकि ये भी सब बेकार ही साबित हुआ. आखिरकार जुलाई 2023 में, पेटे अपनी आंखों को सही कराने के लिए सर्जरी के लिए थाईलैंड के ओरिजिन क्लिनिक में गए. यहां इलाज के बाद से अब वह बेहतर देख सकते है और सो सकते हैं. पेटे पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, बस पहले से थोड़े बेहतर हैं.
aajtak.in