दिल्ली के ओखला विहार मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वो मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट नंबर-4 में मौजूद थी, उसी वक्त युवक ने उसे गलत तरीके छुआ था. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी युवक तक पहुंच गई.
क्या है मामला?
दरअसल, 4 अप्रैल को लड़की ने शिकायत दी थी कि जब वो ओखला विहार मेट्रो की लिफ्ट नंबर चार में मौजूद थी तो उसी वक्त एक युवक ने उसे गलत तरीके छुआ था. लड़की की शिकायत पर ओखला विहार मेट्रो थाना पुलिस ने धारा 354A के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी पहली कोशिश आरोपी की पहचान करना था. इसके लिए उसके रूट के बारे में पता लगना जरूरी था, ताकि उसे पकड़ा जा सके. ऐसे में पुलिस ने सबसे पहले लिफ्ट में लगे सीसीटीवी की जांच की, फिर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट के सीसीटीवी चेक किए. ताकि पता चल सके कि युवक ने कहां से कहां की यात्रा की थी.
100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच
पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू किए. मॉल, मेट्रो स्टेशन, दुकानों, मेट्रो की पार्किंग समेत कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल की गई. करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद दिल्ली पुलिस को आरोपी के कुछ फुटेज मिले, तब कहीं जाकर उसकी पहचान हो सकी.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने वारदात वाली जगह से लेकर के आरोपी के तमाम रास्तों की सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर संभाल के रख ली और उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान 14 अप्रैल को पुलिस को पता लगा कि आरोपी जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की तरफ आ रहा है.
जिसके बाद पुलिस टीम ने फौरन उस इलाके को घेर लिया और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, पकड़ में आए आरोपी का नाम राजेश है. वह एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करता है और 12वीं तक पास है. जांच में यह भी पता लगा कि इसके पहले राजेश के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.
हिमांशु मिश्रा