'उकसा रही हूं, युवा उपद्रव कर सकते हैं...' नए गाने के साथ नेहा राठौर ने कही ये बात

मशहूर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस की ओर से नोटिस मिलने के बाद नया गाना रिलीज किया है. उन्होंने कहा- इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं.

Advertisement
नोटिस मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने रिलीज किया नया गाना (Image Facebook/nehafolksinger ) नोटिस मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने रिलीज किया नया गाना (Image Facebook/nehafolksinger )

आशीष मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने नया गाना रिलीज किया है. इसमें उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है. गाने में वह कहती हैं- 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला...' . उन्होंने लिखा कि अगर सरकार जरूरी समझे तो इस गाने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज सकती है. 

बता दें कि बीते मंगलवार को यूपी पुलिस ने नेहा को एक नोटिस भेजा है. यह नोटिस 'कानपुर अग्निकांड' को मुद्दा बनाते हुए गाए गए गाने को लेकर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है. नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है.  

Advertisement

हालांकि, नोटिस का जवाब देने से पहले नेहा सिंह राठौर ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नया गाना शेयर किया है. इसमें वो 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला, भीख नाही हक सरकार मांगिला. दो करोड़ नौकरी देवे का रहे वादा, कहत रहे रोजगार मिली जादा. नून-तेल पईसा ना उधार चाही ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला' गा रही हैं.' 

'इससे समाज की शांति भंग हो सकती है तो...' 

वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा- अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं. सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे.

कुछ ही घंटे में नेहा के इस वीडियो को ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. शेफाली तोमर नाम की एक यूजर लिखती हैं- एक नागरिक को पूरा हक है सरकार की आलोचना करने का. वहीं, मुकेश तिवारी नाम के यूजर लिखते हैं- सारे रोजगार एक ही सरकार देती है क्या? 

Advertisement

अमरीश ने कहा- नेहा हम तुम्हारे साथ हैं. दीपक ने कहा- विपक्ष का काम आप कर रही हो. पुखराज ने लिखा- जनता के हक की बुलन्द आवाज. विजय लिखते हैं- बिहार, पंजाब और  राजस्थान कैसे कई स्टेट पर मौन क्यों? 

नेहा के इस गाने पर हुआ था बवाल

दरअसल, हाल ही में कानपुर देहात में एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया था. जिसके बोल थे- 'यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घर बार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा.' 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement