चर्च में शूट अश्लील वीडियो पर घिरा था पादरी, फंसा तो इल्जाम God के मत्थे मढ़ दिया!

न्यूयॉर्क के एक चर्च से अपनी तरह का एक अनोखा ही मामला सामने आया है. हैलोवीन के दौरान चर्च में एक अश्लील वीडियो शूट हुआ था. वीडियो काफी आपत्तिजनक था, जिसका खामियाजा चर्च के पादरी को भुगतना पड़ा और उसे बर्खास्त कर दिया गया. पादरी ने सारी घटना के लिए भगवान को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
चर्च में शूट हुए अश्लील वीडियो पर जो सफाई पादरी ने दी, उसपर शायद ही कोई यकीन कर पाए  चर्च में शूट हुए अश्लील वीडियो पर जो सफाई पादरी ने दी, उसपर शायद ही कोई यकीन कर पाए

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

न्यूयॉर्क शहर में 160 साल पुराने चर्च के अंदर पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर को अश्लील वीडियो फिल्माने की अनुमति देना भर था. एक कैथोलिक पादरी की जमकर क्लास ली गयी और उसे अपने फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. करीब तीन दशकों से ब्रुकलिन के ब्लेस्ड वर्जिन मैरी चर्च चर्च में पादरी मोनसिग्नोर जेमी जे. गिगेंटिलो को बर्खास्त कर दिया गया.

मामले में दिलचस्प ये रहा कि पॉप स्टार के अश्लील वीडियो फिल्माने से लेकर खुद के चर्च से बर्खास्त होने तक. पादरी के साथ जो कुछ भी हुआ, इसके लिए वो God को जिम्मेदार मानते हैं. पादरी ने घटना के बाद एक फेसबुक पोस्ट लिखी है और सफाई दी है.

Advertisement

अपनी पोस्ट में पादरी ने जहां एक तरफ चर्च में फिल्माए गए इस अश्लील वीडियो पर खेद प्रकट करते हुए माफ़ी मांगी. तो कई ऐसी भी बातें कहीं जिन्हें शायद ही कोई हजम कर पाए. जैसा पादरी का ये फेसबुक पोस्ट है स्पष्ट है कि अब वो अपने को बेगुनाह साबित करने की नाकाम कोशिश करते हुए मामले की लीपापोती कर रहे हैं. 

ध्यान रहे अभी बीते दिनों ही जब हैलोवीन था पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर ने ब्रुकलिन के ब्लेस्ड वर्जिन मैरी में एक आपत्तिजनक वीडियो सांग शूट किया था. गाने को स्पाइसी टच देने के लिए 'अंतिम संस्कार' को सेंटर पॉइंट बनाया गया और सबरीना को मरते हुए दिखाया गया था. गाने के शूट के दौरान सबरीना ने काले रंग की मिनी ड्रेस और स्टिलेट्टो हील्स पहनी थी साथ ही उन्होंने अपने चेहरे को ढंका था. 

वीडियो में सबरीना पूरे चर्च में घूम रही थीं और उन्होंने एक पंख भी लगा रखा था, जिसपर RIP B***h लिखा था. इस वीडियो में कई जगहों पर सबरीना ने अपना अंडरवियर दिखाया था जिसने चर्च के अन्य लोगों को काफी आहत किया था. बाद में चर्च के अन्य पदाधिकारियों ने इसे मुद्दा बनाया और गाज पादरी मोनसिग्नोर जेमी जे. गिगेंटिलो पर गिरी. 

Advertisement

मामले में रोचक ये भी है कि भले ही सबरीना के वीडियो ने चर्च में भूचाल ला दिया मगर ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है जिसे अब तक 12 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है.  पादरी गिगेंटिलो ने वीडियो को लेकर ये भी बताया कि जब क्रू के मेंबर परमिशन के लिए उनके पास आए तो कहा यही गया कि इस वीडियो का इस्तेमाल एक नेक काम में होगा. टोकन के तौर पर सबरीना कारपेंटर के क्रू ने चर्च को 5 हजार डॉलर का भुगतान भी किया था.

भले ही फेसबुक पोस्ट के जरिये पादरी ने माफ़ी मांग ली हो लेकिन जिस तरह उन्होंने सारे घटनाक्रम के लिए गॉड को जिम्मेदार ठहराया है वो कई मायनों में हैरान करने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement