किसी नदी, नहर या समुद्र के किनारे पर किसी चीज का बहकर चले आना आम बात है. ऐसे में कई बार बेशकीमती चीजें भी मिल जाती हैं लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि किसी नदी में पूरा घर बहकर आ गया हो?
दरअसल, सूर्य ग्रहण (8 अप्रैल 2024) के दिन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ऐसी ही अजीब घटना घटी. लोग सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के ऊपर बहते हुए दो मंजिला घर को देखकर हैरान रह गए, ये वास्तव में एक हाउसबोट थी. स्वाभाविक रूप से, हर कोई इसके बारे में जानने के लिए बेचैन था.
जब यह तैरता हुआ घर पहली बार पानी में देखा गया तो अटकलों की झड़ी लग गई, कई लोगों ने पिक्सर फिल्म अप से इसकी समानताएं बताईं .
सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी में तैरता ये दो मंजिला घर कई दिनों से रहस्य बना हुआ था.लकड़ी से बने इस घर को पहली बार के बाद आने वाले दिनों में इसे खाड़ी के आसपास विभिन्न स्थानों पर देखा गया. लेकिन अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है. यह घर रेडवुड सिटी मरीना से छोड़ा गया सेकंड लास्ट हाउस बोट है.
दरअसल, मरीना पहले पानी पर रहने वाले 100 से अधिक लोगों का घर था, लेकिन आसपास के निवासियों के मुकदमों के बाद शहर ने 2015 में हाउसबोटों को हटाना शुरू कर दिया. यह घर मंगलवार को सॉसलिटो में कमोडोर मरीना के क्षेत्र में पहुंचा. सॉसलिटो के फिल हॉट ने कहा कि घर को यात्रा में कई घंटे का समय लगा होगा.
उन्होंने एनबीसी बे एरिया को बताया, घर को समय लगा क्योंकि वह घुमावदार चैनल ये आया था, हवाएं और टाइड बदल जाती हैं.अमेरिकी तट रक्षक ने कहा कि वह घर के प्राइवेट ट्रांसफर की निगरानी कर रहे हैं.
aajtak.in