Mating करती मछलियों की डरावनी आवाज से यहां नहीं सो पा रहे हैं लोग

फ्लोरिडा के टाम्पा में लोगों को ऐसा शोर सुनाई दे रहा है जिसके चलते वे सो भी नहीं पा रहे. ये आवाज इतनी तेज है कि इससे उनके घरों की दीवारें हिल रही हैं. अब वैज्ञानिकों ने इसके पीछे एक संभावित वजह मछलियों को बताया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

दुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं जिनकी आवाज बहुत तेज और अजीब होती है. लेकिन ये कई बार लोगों को डरा भी देती है. इसी तरह हाल के हफ्तों में फ्लोरिडा के एक इलाके टाम्पा में जो हो रहा है वह जितना लोगों की समझ से परे है उतना ही डरा भी दे रहा है. दरअसल यहां लोगों को ऐसा शोर सुनाई दे रहा है जिसके चलते वे सो भी नहीं पा रहे.

Advertisement

आवाज से घरों की दीवारें हिल रही हैं

ऐसे में यहां के निवासी रहस्यमयी आवाज के पीछे का कारण जानने के लिए एक वैज्ञानिक की मदद ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आवाज इतनी तेज है कि इससे उनके घरों की दीवारें हिल रही हैं.

हालांकि इसके पीछे सटीक कारण के बारे में कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन एक वैज्ञानिक का मानना ​​​​है कि यह रहस्यमय आवाज ब्लैक ड्रम मछली का शोर हो सकता है.

खास मछली हो सकती है आवाज की वजह

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस आवाज से निवासियों में हड़कंप मच गया क्योंकि कोई भी इसके स्रोत का पता नहीं लगा सका. तभी एक वैज्ञानिक डॉ. जेम्स लोकासियो ने प्रस्ताव दिया कि यह ब्लैक ड्रम मछली के संभोग के दौरान निकलने वाली आवाज हो सकती है.

Advertisement

स्मिथसोनियन मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, पोगोनियास क्रोमिस, जिसे आमतौर पर ब्लैक ड्रम मछली के रूप में जाना जाता है, में बड़े काले या भूरे रंग के शल्क होते हैं.

वे मुख्य रूप से झींगा, केकड़े, शंख और मसल्स खाते हैं. वे समुद्र के निचले हिस्से में रहते हैं और उनके निचले जबड़े से बार्बल्स उभरे हुए होते हैं.

क्या करने की योजना बना रहे वैज्ञानिक?

आउटलेट के अनुसार, निवासियों ने पैसे इकट्ठा करने के लिए एक GoFundMe पेज शुरू किया है ताकि डॉ. लोकासियो इस रहस्यमय समस्या की तह तक पहुंच सकें.

वे अंडरवाटर माइक्रोफोन के लिए $2500 जुटाने की कोशिश में हैं और अब तक $500 जुटा कर चुके हैं.
 
वैज्ञानिक के साथ काम करने वाली निवासी सारा हीली ने फॉक्स न्यूज को बताया, "केवल एक जवाब होने या स्पष्ट उत्तर या अधिक जानकारी होने से हर किसी को मदद मिलेगी."

हीली ने कहा, "मैं सिर्फ समुदाय के लिए, अपने लिए और इस रहस्मयी आवाज को लेकर उत्सुक हर किसी के लिए जवाब चाहती हूं."

ब्लैक ड्रम मछली की संभोग ध्वनि के बारे में बात करते हुए, डॉ. लोकासियो ने बताया कि ये अजीब ध्वनि जमीन से होकर गुजरती है और पानी से लगभग एक मील दूर रहने वाले लोग अभी ध्वनि सुन रहे  हैं. इसलिए, अब तक आवाज का यही कारण माना जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement