मां जानती थी बेटा मर गया... 17 साल बाद हुआ ये खुलासा!

17 साल के बाद एक मां को पता चला कि जिस बेटे को वह मरा हुआ समझ रही थीं, वह जिंदा है. बच्‍चे को उनके ही करीबी रिश्‍तेदार ने चुरा लिया था. बेटे की घर वापसी के लिए मां अब कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही है. ये स्टोरी चीन में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
मां को 17 साल बाद पता चला बेटे के बारे में अहम राज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) मां को 17 साल बाद पता चला बेटे के बारे में अहम राज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

17 साल बीत जाने के बाद एक मां को पता चला कि उनका बेटा जिंदा है. महिला को उनके रिश्‍तेदारों ने कह दिया था कि बेटे की मौत हो गई है. बेटा खुद भी अब अपनी मां के साथ रहना चाहता है. चीन के मां-बेटे की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

झांग काइहोंग (Zhang Caihong) चीन के जियांग्‍सु प्रोविंस की रहने वाली हैं. झांग को हाल में पता चला कि उनके भाई की पत्‍नी ने करीब दो दशक पहले उनके बेटे चुरा लिया था.

Advertisement

झांग और उनका बेटा अब एक दूसरे के साथ ही रहना चाहते हैं, लेकिन पूरा माजरा कानूनी लड़ाई के दांव-पेंच में फंस गया है. 

जिस कपल ने झांग के बेटे को अडॉप्‍ट किया, वे चाहते हैं कि झांग परवरिश पर खर्च हुआ पैसा वापस करें. झांग ने जो आपबीती शेयर की है, वह चीनी सोशल मीडिया में चर्चा में है. 

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब झांग के बच्‍चे का जन्‍म नहीं हुआ था, तब उन्‍होंने पूर्व पति और उनके परिवार के डर से एक रिश्तेदार के घर में रहना शुरू कर दिया था. 

इसी कपल ने कथित तौर पर बच्चे को किया था अडॉप्‍ट (Credit: HK01)

जिस दिन झांग के बेटे का जन्‍म हुआ, उस दिन रिश्तेदार की पत्‍नी ने बताया कि उनका बेटा विकलांगता के साथ पैदा हुआ. झांग ने जब यह बात सुनी तो उनको भी यकीन हो गया कि वह महिला सही कह रही हैं. बाद में झांग के रिश्तेदार ने झूठ कह दिया कि उनका नवजात बेटा ठंड की वजह से मर गया. 

Advertisement

लेकिन, हाल में हुए नाटकीय घटनाक्रम में झांग को पता चला कि उनका बेटा जिंदा है और सेकंडरी स्‍कूल में पढ़ रहा है. इसके बाद झांग ने अपने बेटे की तलाश शुरू की. 

थोड़ी सी जांच पड़ताल के बाद उन्‍हें पता चला कि उनके बेटे को 'अडॉप्‍ट' करने वाली मां, उनके कजन की पत्‍नी की छोटी बहन है. 

झांग अब अपने बेटे की घर वापसी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. वहीं झांग के बेटे की परवरिश करने वाली मां ने उनसे बेटे पर खर्च हुई धनराशि मांगी है. वहीं झांग ने यह कहते हुए धनराशि देने से मना कर दिया है कि उन्‍होंने अवैध तरीके से बेटे को गोद लिया है. 

झांग की कहानी चीन में सोशल मी्डिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. झांग ने उम्‍मीद जताई है कि कजन को बच्‍चा चुराने के जुर्म में सजा मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement