Spy Cam में देखती थी बेटे- बहू के इंटिमेट पल, पड़ोसियों को भेजा वीडियो, सास का अजीब बहाना!

एक महिला ने अपने बेटे बहू के साथ जो किया वह न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि रिश्तों को शर्मसार करने वाला है. महिला रोजाना अपने ही बेटे बहू के इंटीमेट पलों को स्पाई कैमरे से देखती थी और जब पोल खुली तो उसने इसके लिए बड़ा ही अजीब बहाना बनाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

मोबाइल कैमरे से लेकर सीसीटीवी कैमरे आने तक मानो दुनिया में किसी की कोई प्राइवेसी ही नहीं बची है. कई बार होटल के कमरे, मॉल के चेंजिंग रूम या वाशरूम के अंदर हिडेन कैमरे से लोगों के प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले सामने आते हैं, लेकिन क्या कोई परिवार का अपना शख्स ऐसे वीडियो बनाने की घटिया हरकत कर सकता है? 

Advertisement

हाल में एक महिला ने सीसीटीवी तकनीक का ऐसा ही भद्दा फायदा उठाया कि रिश्ते शर्मसार हो गए. दरअसल ये महिला सीसीटीवी कैमरा से न सिर्फ अपने बेटे बहू के निजी पलों को देखती थी बल्कि उसने इसे पड़ोसियों तक से शेयर किया. 

पड़ोसियों की बात से सन्न रह गई महिला

ताइवानी पत्रकार जू शेंगमेई ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट शो में यह भयानक कहानी साझा की. हाइप की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बाद कपल लड़के के माता पिता के साथ ही रहता था. लेकिन अचानक सबकुछ तब बदल गया जब पड़ोसियों ने बहू को बातचीत में बताया कि- तुम्हारी ननद बताती है कि तुम बिना कपड़ों के कितनी भद्दी लगती हो. इसके बाद उसने सबकुछ बारीकी से बताना शुरू किया तो महिला के होश उड़ गए.

'हमने तो तुम्हारा वीडियो देखा है'

Advertisement

जब महिला ने पड़ोसी से पूछा कि तुम्हें ये सब कैसे पता तो उन्होंने कहा कि हमने वीडियो देखा है. इसके बाद महिला भड़ककर अपनी ननद से सवाल करने गई तो उसने बताया कि आपके कमरे में एक सीसीटीवी है और आपकी सास उसमें रोज आपके निजी पलों को देखती हैं.
 
इस सब से बौखलाई और हैरान महिला ने जब ये सब अपने पति को बताया तो वह भी दंग रह गया और अपनी मां से सवाल करने पहुंचा. लेकिन मां ने तो अजीब ही दावा कर डाला. उसने कहा- 'मुझे कौनसा तुम्हारी जासूसी करनी है. तुम लोगों का हाल में बच्चा पैदा हुआ है और मुझे बस चिंता थी कि तुम उसका ठीक से ध्यान रखते भी हो या नहीं.'

परिवार में इसको लेकर तमाम बहस के बाद कपल ने घर छोड़ दिया और साथ ही कहा- हम आपको किसी भी इसके लिए माफ नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement