महाराष्ट्र: एक सास ऐसी भी...बहुओं को बनाया 'लक्ष्मी', 3 द‍िनों तक उनके पैर धोकर करती है पूजा

महाराष्ट्र के वाश‍िम में एक सास ऐसी भी है जो हर साल अपनी बहुओं को 3 द‍िन तक लक्ष्मी की तरह पूजती है. उनके पैर धोती हैं और 3 द‍िन तक उन्हें कोई काम नहीं करने देती हैं. सास-बहू के रिश्ते की अनोखी मिसाल यहां देखने को म‍िली.

Advertisement
बहुओं के पैर धोती सास. बहुओं के पैर धोती सास.

aajtak.in

  • वाश‍िम,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • सास-बहू के रिश्ते की अनोखी मिसाल
  • बहुओं के धोए पांव और लिया आशीर्वाद

सास और बहू के रिश्ते को लेकर कई बार नकारात्मक बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन महाराष्ट्र के वाशिम में एक सास ऐसी भी है जो गौरीपूजन के समय अपनी बहुओं को लक्ष्मी का रूप देकर 3 दिनों तक उनकी सेवा करती है.

वाशिम में रहने वाली सिंधुबाई सोनुने पिछले 3-4 वर्षों से हर गौरी पूजन के दिन अपनी बहुओं को सजाती हैं, उन्हें पूजती हैं और साथ ही उनके पैर धोकर आशीर्वाद लेती हैं.

Advertisement
बहुओं की पूजा करती सास.

सास ने बताया कि मेरी बहुएं 12 महीने मेरी और हमारे घर के सदस्यों की देखभाल करती हैं, आधी रात में भी कोई तकलीफ हुई तो बहू मदद को तैयार रहती हैं. अपनी बहू, बेटी बन सकती है अगर उसे प्रेम द‍िया जाए तो.

सिंधुबाई ने घर की बहुओं को साक्षात लक्ष्मी बनाकर उनकी पूजा अर्चना कर न सिर्फ एक मिसाल कायम की है बल्कि घर में एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया है.

लक्ष्मी-गौरी के रूप में बहुओं की पूजा.

वहीं बहू ने बताया कि इस तरीके से उन्हें बहुत खुशी मिलती है, हर घर में सास-बहू के बीच ऐसा ही अच्छा रिश्ता होना चाहिए. 

इनपुट-वाश‍िम से जका खान की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement