बेटे के 18वें जन्मदिन पर मां ने दिया ऐसा सरप्राइज, मेहमानों के सामने मुंह छुपाने लगा लड़का!

एक महिला ने अपने 18 वर्षीय बेटे के जन्मदिन पर ऐसा गिफ्ट दिया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गया. दरअसल, मां ने बेटे के बर्थडे पर एक स्ट्रिपर (एडल्ट डांसर) को बुला लिया, जिसे देखते ही लड़का झेंप गया. वो मेहमानों के सामने इधर-उधर देखने लगा.

Advertisement
महिला ने बेटे को जन्मदिन पर दिया गिफ्ट (फोटो- सोशल मीडिया) महिला ने बेटे को जन्मदिन पर दिया गिफ्ट (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

एक महिला ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन पर ऐसी हरकत कर दी कि लड़का शर्म से लाल हो गया. महिला ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने इसे गलत बताया तो किसी ने इसको 'ओपन कल्चर' का नाम दिया. कई लोगों ने महिला का समर्थन भी किया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मेक्सिको के Nuevo Leon की है. जहां एक महिला ने अपने 18 वर्षीय बेटे के जन्मदिन पर ऐसा गिफ्ट दिया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गया. दरअसल, मां ने बेटे के बर्थडे पर एक स्ट्रिपर (एडल्ट डांसर) को बुला लिया.

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक महिला अपने हाथों में बर्थडे का केक लेकर खड़ी है. लड़का दूसरे कमरे में बैठा है, वह उसे सरप्राइज देने जा रही थी. कमरे में एंटर करते ही महिला लड़के की आंखे बंद कर देती है. जैसे ही लड़के की आंख खुलती है, उसके सामने एक स्ट्रिपर, शॉर्ट ड्रेस में खड़ी होती है. 

मां ने बेटे के लिए बुलाई डांसर

स्ट्रिपर को देखकर लड़का झेंप जाता और इधर-उधर देखने लगता है. वह मेहमानों के सामने अपना मुंह छिपाने लगता है. इसके बाद महिला हंसते हुए कमरे से बाहर निकल जाती है और स्ट्रिपर, लड़के की गोद में बैठकर अश्लील डांस करने लगती है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा तो महिला ने इसे अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया. तब तक इसे 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. 

Advertisement

कई लोगों ने कमेंट कर इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा- महिला को रिश्ते की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- वीडियो बेहद शर्मिंदा करने वाला था. तीसरे ने कहा- ओपन कल्चर के नाम पर कुछ तो मर्यादा दिखानी चाहिए. हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि जब बच्चे 18 साल के हो जाएं तो मां-बाप को उन्हें अपना दोस्त बना लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement