पाकिस्तान में मिनी बिहार... कराची में मिलता है बिहारी जायका, बरकरार है पुरानी परंपरा

पाकिस्तान में आज भी 'मिनी बिहार' नाम की एक जगह है, जहां बिहार की परंपराएं और स्वाद जिंदा हैं. इस जगह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में बिहार के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाते हैं.

Advertisement
पाकिस्तान में 'मिनी बिहार'... कराची में मिलता है बिहारी जायका -Image Credit-@samixstreets पाकिस्तान में 'मिनी बिहार'... कराची में मिलता है बिहारी जायका -Image Credit-@samixstreets

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

 पाकिस्तान भले ही भारत से अलग हो गया हो, लेकिन दोनों देशों की जड़ें आज भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. दोनों मुल्कों में एक जैसी संस्कृति, रिवाज और परंपराओं की झलक साफ देखने को मिलती है. इसका एक वजह यह है कि बंटवारे के समय कई लोग पाकिस्तान चले गए, लेकिन उनके अंदर का भारत कहीं नहीं गया.

पाकिस्तान में आज भी 'मिनी बिहार' नाम की एक जगह है, जहां बिहार की परंपराएं और स्वाद जिंदा हैं. इस जगह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में बनाए जाते हैं बिहार के पसंदीदा व्यंजन, कराची में इस तरह संजोई गई हैं अपनी जड़ें.

Advertisement

कराची में है ओरंगी बांग्ला बाजार  

पाकिस्तान के कराची शहर में एक जगह है जिसे ओरंगी कहा जाता है, लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि ये पटना या दानापुर जैसा दिखता है. यहां का खाना, कपड़े और रहन-सहन बिल्कुल बिहार जैसा है.

आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में खाने-पीने में क्या खास मिलता है. यहां आपको बिहार की फेमस दाल कचौरी मिलती है, और वीडियो में पूरी और सब्जी भी दिखाई देती है.

देखें वायरल वीडियो


पाकिस्तान के कराची शहर में एक जगह है जिसका नाम है ओरंगी. कहा जाता है कि ये इलाका देखने में पटना या दानापुर जैसा लगता है। यहाँ के खाने, कपड़े और रहन-सहन में बिहार की झलक साफ नजर आती है.

आइए जानते हैं पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में खाने-पीने के क्या खास इंतजाम हैं. यहां आपको बिहार की फेमस दाल कचौरी मिलती है, साथ ही पूरी और सब्जी का स्वाद भी बिहार जैसा ही होता है।

Advertisement

बिहारी कबाब और गोश्त पुलाव का स्वाद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर कराची के इस मिनी बिहार के बारे में बता रहा है. सड़कों पर बिहारी कबाब भी दिखाई दे रहा है, जो बिहार की एक खास डिश है। इसके अलावा यहाँ गोश्त पुलाव भी मिलता है.

यहां के लोगों के बोलने का लहजा भी बिहारी अंदाज में है, जो बिल्कुल भारत के बिहार जैसा महसूस होता है. वीडियो में एक दुकान के मालिक बिहारी स्टाइल में कहते हैं-देखते ही कस्टमर के मुंह में पानी आ जाएगा.इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement