80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों से करती थी दरिंदगी... कई साल बाद अरेस्ट हुई महिला

कई बार अपराध इतना भयानक होता है कि अपराधी को यह गुमान होता है कि वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन जब उसका भेद खुलता है, तो दुनिया को विश्वास ही नहीं होता कि इतना संगीन अपराध कोई करता रहा और कानून की गिरफ्त में नहीं आया.

Advertisement
80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों से करती थी दरिंदगी( सांकेतिक तस्वीर-AI) 80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों से करती थी दरिंदगी( सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

कई बार अपराध इतना भयानक होता है कि अपराधी को यह गुमान होता है कि वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन जब उसका भेद खुलता है, तो दुनिया को विश्वास ही नहीं होता कि इतना संगीन अपराध कोई करता रहा और कानून की गिरफ्त में नहीं आया.

अमेरिका में ऐसा ही मामला सामने आया. जहां 44 साल की महिला पर 80 बच्चों के साथ यौन अपराध में गिरफ्तार किया गया. जब ये मामला सामने आया तो पूरे अमेरिका में हलचल मच गई.

Advertisement


कौन हैं सारा जीन सेलर्स?

44 साल की सारा जीन सेलर्स नॉर्थ कैरोलिना की निवासी हैं, जिन्हें उनके ऑफिस से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. वह विवाहित हैं और दो बच्चों की मां हैं. उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें 15 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ बलात्कार के 20 मामले और 15 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन अपराध के 20 मामले शामिल हैं. इन गंभीर आरोपों को देखते हुए, उनकी जमानत दो मिलियन डॉलर तय की गई है.

अदालत में चौंकाने वाले खुलासे

शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के दौरान, अभियोजकों ने खुलासा किया कि दो पीड़ित सिर्फ 12 साल के लड़के थे. इसके अलावा, पुलिस अब दो और बच्चों से पूछताछ कर रही है, जो इस अपराध का शिकार हो सकते हैं. ये यौन उत्पीड़न 2018 और 2019 के बीच हुए, जिससे यह सवाल उठता है कि इतने लंबे समय तक यह अपराध कैसे छुपे रहे.

Advertisement

कैसे सामने आया अपराध

सारा जीन सेलर्स के अपराध तब सामने आए जब पुलिस को बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी शिकायतें मिलीं. जांच के दौरान अधिकारियों को ऐसे सबूत मिले, जिनसे पता चला कि सेलर्स ने कई नाबालिग लड़कों के साथ आपराधिक गतिविधियां की थीं.  

यह अपराध 2018 से 2019 के बीच हुए थे, लेकिन अब जब पीड़ितों ने इस मामले में आवाज उठाई, तो जांच अधिकारियों को पर्याप्त सबूत मिले और सेलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस मामले में और भी पीड़ित तो नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement