ट्रैफिक की हवा से बिजली! इस आइडिया ने मनीष सिसोदिया को किया इम्प्रेस, बोले- दिल्ली में भी करेंगे ट्राई

आपने ट्रैफिक जाम का सामना तो जरूर किया होगा, लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इसी ट्रैफिक से बिजली बनाई जा सकती है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सिर्फ एक कल्पना नहीं, बल्कि सच्चाई है.इस्तांबुल की सड़कों पर इस तकनीक को अपनाकर गाड़ियों से पैदा होने वाली हवा का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जा रहा है. इस इनोवेशन ने न केवल दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसके फैन हो गए हैं.

Advertisement
ट्रैफिक से बिजली बनाने के आइडिया के फैन बने मनीष सिसोदिया ट्रैफिक से बिजली बनाने के आइडिया के फैन बने मनीष सिसोदिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

आपने ट्रैफिक जाम का सामना तो जरूर किया होगा, लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इसी ट्रैफिक से बिजली बनाई जा सकती है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सिर्फ एक कल्पना नहीं, बल्कि सच्चाई है.

इस्तांबुल की सड़कों पर इस तकनीक को अपनाकर गाड़ियों से पैदा होने वाली हवा का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जा रहा है. इस इनोवेशन ने न केवल दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसके फैन हो गए हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कों के बीच लगे डिवाइस दिखाए गए हैं. ये वर्टिकल टर्बाइन ट्रैफिक की हवा से बिजली बनाकर सबको हैरान कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

कैसे काम करती है यह तकनीक?

ENLIL नामक ये टर्बाइन सड़क पर चलने वाले वाहनों से पैदा हुई हवा का इस्तेमाल करके बिजली बनाते हैं. इनसे उत्पन्न ऊर्जा स्ट्रीट लाइट्स और अन्य उपकरणों को पावर देती है. इनके साथ लगे सोलर पैनल से यह तकनीक और भी पर्यावरण के अनुकूल बन जाती है.एक रिपोर्ट के मुताबिक,आकार में छोटे ये टर्बाइन हर घंटे एक किलोवाट बिजली उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं. एक ENLIL टर्बाइन से दो घरों को पूरे दिन की बिजली दी जा सकती है. ENLIL टर्बाइन में बिल्ट-इन सेंसर लगे हैं, जो तापमान, नमी, भूकंप की गतिविधि और कार्बन फुटप्रिंट का रिकॉर्ड रखते हैं.

Advertisement

इस इनोवेशन के पीछे कौन?

ENLIL का आइडिया केरेम देवसी नाम के बिजनेसमैन का है. इस्तांबुल में बस यात्रा के दौरान उन्हें यह विचार आया. सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने बेडरूम में इसका प्रोटोटाइप तैयार किया. कुछ साल पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.

देखें वायरल वीडियो

 

मनीष सिसोदिया भी हुए फैन

यह तकनीक भारत में भी चर्चा का विषय बन गई है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आइडिया को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा आइडिया... ट्रैफिक से ऊर्जा पैदा की जा सकती है. इसे दिल्ली में भी आजमाएंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement