शख्स की लगी 5 करोड़ की लॉटरी, खुद पर एक रुपये नहीं खर्चे, फिर भी हाथ खाली!

लॉटरी (Lottery) जीतने वाले शख्स ने कहा, "मुझे ऐसा करने के बाद अधिक सहज महसूस हो रहा है कि मैंने इसे सब कुछ दे दिया है. मेरा मिशन पैसे से छुटकारा पाना था, इससे पहले कि लोगों को एहसास हो कि मैंने लॉटरी जीत ली है." 

Advertisement
लॉटरी विजेता (फ़ोटो- 7news YouTube) लॉटरी विजेता (फ़ोटो- 7news YouTube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • शख्स को लगी 5 करोड़ रुपये की लॉटरी
  • कुछ ही समय में उसके हाथ नहीं थे एक भी रुपये
  • शख्स ने वीडियो में बताया रकम का क्या किया

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स रातों-रात करोड़पति (Millionaire) बन गया. शख्स की करोड़ों की लॉटरी (Lottery) लग गई थी. लेकिन उसने इन पैसों का कोई उपयोग नहीं किया. बल्कि उसने ऐसा काम किया कि जिसने सभी को चौंका दिया. तो आइए जानते हैं आखिर अचानक करोड़पति बने इस शख्स ने करोड़ों रुपये का ऐसा क्या किया... 

'मिरर यूके' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई शख्स पीटर चार्लटन (Peter Charleton) ने टैट्स लोट्टो (Tatts Lotto) लॉटरी जीती. लॉटरी में उसे 5 करोड़ रुपये का इनाम मिला. लेकिन इतनी बड़ी रकम हाथ आने के बाद चार्लटन का मन बदल गया. 

Advertisement

उसने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम रखने में सहज महसूस नहीं कर रहा. चार्लटन ने इसे "आर्थिक और भावनात्मक रूप से संघर्ष करने वालों" को दान कर दिया. लॉटरी विजेता ने लॉकडाउन के दौरान 5 करोड़ रुपये दोस्तों और अजनबियों को दे दिए. चार्लटन ने कहा कि उसका उद्देश्य पैसे से छुटकारा पाना था, इससे पहले कि लोगों को पता चले कि उसने लॉटरी जीत ली है और वह सोने की खान पर बैठा है. 

पीटर चार्लटन ने "माई बिग स्टोरी" नामक एक 7news YouTube चैनल में खुलासा किया कि उसने अपने दिवंगत चाचा चार्ली की याद में तीन टिकट खरीदे थे. लॉटरी लगने के बाद वह मित्रों, परिवार के सदस्यों और यहां तक कि अजनबियों के पास पहुंचा. उसने उनके बैंक खातों में पैसे डालने की पेशकश की. पहले तो लोगों को हैरानी हुई लेकिन बाद में वे मान गए. इस तरह एक-एक कर चार्लटन ने पूरी रकम कई लोगों के खाते में डाल दी और खुद पुरानी स्थिति में आ गया.  

Advertisement

चार्लटन ने कहा, "मुझे यह करने के बाद अधिक सहज महसूस हुआ कि मैंने इसे सब कुछ दे दिया है. मेरा मिशन पैसे से छुटकारा पाना था, इससे पहले कि लोगों को एहसास हो कि मैंने लॉटरी जीत ली है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement