कॉकरोच मारने के चक्कर में जो शख्स ने किया, मौत आई और उसे छूकर निकल गई

इस शख्स ने कॉकरोच को भगाने के लिए एक ऐसी चीज का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उसके घर में धमाका हो गया. आग की ऊंची ऊंची लपटों उठने लगीं. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Advertisement
कॉकरोच को भगाने के चक्कर में घर में हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कॉकरोच को भगाने के चक्कर में घर में हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

एक शख्स ने अपने घर में दिखे कॉकरोच को भगाने के लिए वही किया, जो बहुत से लोग करते हैं. लेकिन तरीका ऐसा था कि घर में जोरदार धमाका हो गया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उटने लगीं. जिससे ये शख्स भी घायल हो गया. घर का कुछ सामान जल गया.

इस शख्स की उम्र 54 साल है. वो जापान में रहता है. उसने कॉकरोच को भगाने की कोशिश की थी, तभी उसके घर में विस्फोट हो गया. उसने कथित तौर पर बड़ी मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल कर लिया था.

Advertisement

घटना 10 दिसंबर की आधी रात को हुई. लेकिन इसकी जानकारी दुनिया को अब दी गई है. शख्स हिरोशिमा से लगभग 230 मील दक्षिण-पश्चिम में क्यूशू द्वीप के कुमामोटो शहर में रहता है. पुलिस का कहना है कि इस शख्स को मामूली चोट आई है और उसके घर में रखा एक टेबल भी जल गया है.

हालांकि शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस शख्स को अपने घर में एक कॉकरोच दिखा. जिसे भगाने के लिए उसने बड़ी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव किया.

थोड़ी देर बाद उसके अपार्टमेंट में जोरदार धमाका हुआ. आग की ऊंची लपटें उठीं. इससे बालकनी की खिड़की भी जल गई. जापान के नेशनल कंज्यूमर अफेयर्स सेंटर को कीटनाशक के छिड़काव से हुए विस्फोट संबंधित कई खबरें मिल चुकी हैं.

Advertisement

स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार, कीड़ों को भगाने से जुड़े काम करने वाली विभिन्न कंपनियों की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली उपकरणों या सॉकेट के पास कीटनाशकों का छिड़काव करने से नुकसान हो सकता है और चोट लगने का खतरा रहता है.

इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोग इस बात का मजाक भी बनाते दिखे कि कैसे एक कॉकरोच ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या कॉकरोच मर गया?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉकरोच जहर से नहीं मरा, वो हंसी से मरा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement