पेट दर्द को कैंसर मानकर उठाया खतरनाक कदम, गूगल पर सर्च किए सारे लक्षण और...

रोम के एक शख्स को जब पेट दर्द हुआ तो उसने गूगल पर लक्षणों के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया. यहां काफी कुछ पढ़कर उसे यकीन हो गया कि उसे कैंसर है और उसने खुद की जान ले लेने का फैसला किया.

Advertisement
फोटो- Unsplash फोटो- Unsplash

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना बात घबरा जाते हैं, परेशान हो जाते हैं, यहां तक कि डप्रेशन में भी चले जाते हैं. ऐसे लोगों को मानसिक स्थित कई बार जीने मरने तक पहुंच जाती है. ताजा मामला कुछ ऐसा ही है. यहां रोम के शहर बोतोसानी के एक शख्स ने अपनी ओवर थिंकिंग के चलते गजब बेवकूफी की. दरअसल, वह कुछ समय से पेट दर्द से परेशान था. लेकिन उसकी ये चिंता किस हद तक जाएगी ये उसने सोचा भी नहीं था.

Advertisement

एक दिन उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह उनके बॉयलर के लिए कुछ जलाऊ लकड़ी लाने के लिए आउटहाउस में जा रहा है। लेकिन कुछ मिनट बाद, उसकी पत्नी के बाद उसका टेक्स्ट मैसेज आया. उसमें लिखा था- सॉरी और तुम एक बहुत अच्छी पत्नी हो। उसकी पत्नी को तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और वह आउटहाउस की ओर भागी, जहां उसने अपने पति के एक हाथ में एंगल ग्राइंडर देखा और उसका दूसरा हाथ लगभग पूरी तरह से कटा हुआ था. 

पत्नी ने घबराकर एम्बुलेंस को बुलाया, और पैरामेडिक्स की एक टीम तुरंत पहुंची. उन्हें मावोरमती काउंटी अस्पताल ले जाया गया. यहां प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उसका हाथ भी दोबारा जोड़ा. अब से उन्हें इयासी के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां डॉक्टर उनके बाएं हाथ में वापस मूवमेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं

Advertisement

मामले की जांच हुई तो शख्स के रिश्तेदारों ने बताया कि वह कुछ समय से पेट में दर्द से परेशान था और उसके लक्षणों के बारे में गूगल पर पढ़ने के बाद उसे यकीन हो गया था कि उसे पेट का कैंसर है। वह डिप्रेशन में चला गया लेकिन उसने डॉक्टरों से मिलने के बारे में सोचा तक नहीं और आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया. रोमानियाई प्रेस रिपोर्ट कर रही है कि मरीज अच्छी तरह से ठीक हो रहा है और कैंसर को लेकर उसके टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके कारण परेशान होकर उसने अपनी कलाई काट ली थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement