मातम में बदली खुशी, गरबा खेलते वक्त शख्स को आया Heart Attack- वीडियो

Heart Attack Cases: लोगों के बीच हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को हार्ट अटैक आते देखा जा सकता है. उस वक्त को गरबा खेल रहा था.

Advertisement
गरबा खेलते वक्त शख्स को हार्ट अटैक आया (तस्वीर- एक्स) गरबा खेलते वक्त शख्स को हार्ट अटैक आया (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को खेलते, नाचते या चलते हुए भी हार्ट अटैक आ रहा है. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को गरबा खेलते वक्त ही अचानक हार्ट अटैक आ गया. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग गरबा खेल रहे हैं. इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों ही नजर आ रहे हैं. तभी इनमें से एक शख्स गरबा खेलते हुए अचानक रुक जाता है. वो तुरंत जमीन पर बैठता है. और फिर पीछे की तरफ गिर जाता है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात में 24 घंटे के भीतर कम से कम 10 लोगों की गरबा खेलते वक्त मौत हो गई है. इनमें टीनेजर्स से लेकर अधेड़ उम्र के लोग भी शामिल हैं. हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाने वालों में एक 13 साल का बच्चा भी है. ये बच्चा बड़ौदा के डाभोई का रहने वाला था.

शुक्रवार को अहमदाबाद में एक 24 साल का शख्स गरबा खेलते वक्त अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहीं कपड़वंज में भी एक 19 साल का लड़का गरबा खेलते वक्त मौत के मुंह में समा गया. बीते कुछ दिनों से राज्य से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

नवरात्रि के पहले 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विसेज को हार्ट संबंधित मामलों के 521 फोन आए, साथ ही सांस फूलने से जुड़े 609 फोन आए. फोन शाम 6 बजे से रात के 2 बजे के बीच आए. ये वही वक्त है, जब लोग गरबा खेल रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार #Heartattack ट्रेंड कर रहा है. इसी वजह से गरबा का आयोजन करने वालों से कहा गया है कि वो लोगों की सेहत को लेकर सावधानी बरतें. आयोजन स्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टर को तैनात करके रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement