'तो लुट गए हम 'Ola' लेकर के'... स्कूटर के सर्विस सेंटर के बाहर माइक लेकर गाने लगा शख्स, VIDEO

सागर सिंह नाम के शख्स ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस से तंग आकर ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. सागर सिंह का दावा है कि उन्होंने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा, लेकिन जब स्कूटर में खराबी आई, तो कंपनी ने उनकी कोई मदद नहीं की.

Advertisement
Photo Credit-@@DhanValue Photo Credit-@@DhanValue

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

सोशल मीडिया पर सलमान खान के सुपरहिट गाने 'तड़प तड़प' का एक वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यह गाना भले ही फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान पर फिल्माया गया हो, लेकिन इस बार इसका इस्तेमाल एक विरोध के तौर पर हो रहा है.

सागर सिंह नाम के शख्स ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस से तंग आकर ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. सागर सिंह का दावा है कि उन्होंने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा, लेकिन जब स्कूटर में खराबी आई, तो कंपनी ने उनकी कोई मदद नहीं की.

Advertisement

इससे नाराज सागर सिंह ने विरोध जताने के लिए ओला शोरूम के सामने 'तड़प तड़प' गाना गाया और अपना गुस्सा जाहिर किया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सागर सिंह ने स्कूटर को ठेले पर लादकर सर्विस सेंटर तक पहुंचाया. वहां पहुंचकर उन्होंने पहले स्कूटर पर फूल मालाएं चढ़ाईं और फिर माइक पर 'तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' गाने लगे.

देखें वीडियो

सागर सिंह ने गाने के बोलों में थोड़ा बदलाव कर इसे ओला के खिलाफ गुस्से में बदल दिया—'तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी 'ओला' ने. ऐसा क्या गुनाह किया हां, लूट गए, हम लूट गए'

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ओला की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वीडियो से यह भी साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है.

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X @DhanValue पर शेयर किया गया है. लोग इस पर तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है की इसी बहाने उसने अपनी आवाज से दुनिया के सामने ला दिया. इसका सुर और ताल से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

एक यूजर का कहना आज इस गाने के सिंगर केके की आत्मा रोती होगी. वहीं एक यूजर का कहना है ओला की सर्विस अच्छी है, लेकिन इस आदमी के साथ क्या हुआ, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई, aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement