शख्स ने बनाया Burger खाने का World Record, अब तक 34000 का आंकड़ा पार

अब उनके बिग मैक बर्गर खाने का आंकड़ा 34,128 हो गया है. बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले शुरू किया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये तारीख 17 मई, 1972 थी.

Advertisement
शख्स ने बर्गर खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया (तस्वीर- Guinness World Records) शख्स ने बर्गर खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया (तस्वीर- Guinness World Records)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

इस शख्स ने सबसे अधिक बर्गर खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो दुनिया का पहला ऐसा शख्स बन गया है, जिसने सबसे अधिक बर्गर खाए हैं. शख्स का नाम डोनाल्ड गोर्स्के है. साल 2023 में 70 साल के डोनाल्ड ने 728 अतिरिक्त बर्गर खाए. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था. अब उनके बिग मैक बर्गर खाने का आंकड़ा 34,128 हो गया है. बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले शुरू किया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये तारीख 17 मई, 1972 थी. 

Advertisement

उनका कहना है, 'मैं शायद जीवन भर इन्हें खाता रहूंगा.' उस दिन के बाद से वह अपने प्रत्येक बर्गर का हिसाब रखने लगे. वो इसके बॉक्स को अपनी कार में रखते थे और पहले दिन से ही गिनती शुरू कर देते थे. अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहने वाले डोनाल्ड एक रिटायर्ड जेल अधिकारी हैं. उन्होंने दशकों से अपने बर्गर के कंटेनर और रसीद को सुरक्षित रखा है. उन्होंने इस मामले में पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 1999 में बनाया था. शुरुआत में वो प्रतिदिन 9 बर्गर खाते थे. बाद में उन्होंने ये संख्या 2 कर दी. वो एक दोपहर के लंच में और दूसरा रात के डिनर में खाते थे.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, डोनाल्ड गोर्स्के ताजा बर्गर खरीदने के लिए रोजाना मैकडॉनल्ड्स जाते थे. हालांकि रिटायर्ड होने के बाद से वो हफ्ते में दो बार जाकर ढेर सारे बर्गर ले आते हैं. एक को तुरंत खा लेते हैं और बाकी को घर में रखते हैं. भूख लगने पर वो आलू के चिप्स, फ्रूट बार और आइसक्रीम भी खाते हैं. उन्होंने 1984 में बर्गर किंग व्हॉपर को ट्राय किया. हालांकि अपने पसंदीदा बिग मैक से भी जुड़े रहे. उन्होंने बताया, 'जब मुझे कोई चीज पसंद आती है, तो मैं हर समय उससे जुड़ा रहता हूं.'

Advertisement

उनका कहना है कि उन्हें बर्गर खाने की वजह से कभी भी स्वस्थ्य से जुड़ी दिक्कत नहीं हुई है. हालांकि बाद में उन्होंने फ्रेंच फ्राइज खाना बंद कर दिया. इसके साथ ही वो रोजाना 6 मील तक चलते भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement