शख्स ने ऑर्डर किया मैक डी का बर्गर, घर आया बिल के साथ खाली पैकेट, लोग बोले- एकदम सही

हाल में अमेरिका के केंटुकी में एक शख्स ने पोस्ट करके लिखा कि 'मैंने मैक डी से एक ट्रिपल चीज बर्गर मंगाया है, सबकुछ रिमूव करके, देखते हैं क्या होता है'. इसके बाद उसके पास जो आता है उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए

Advertisement
फोटो- twitter@greg16676935420 फोटो- twitter@greg16676935420

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

आम तौर पर जब हम बर्गर या पिज्जा जैसी चीजें खरीदतें हैं तो उसकी स्टफिंग से लेकर सीजनिंग तक को चुन कर उसमें डलवाते हैं. यानी अगर किसी को अपने बर्गर में टमाटर नहीं पसंद तो वह पहले ही मना कर सकता है. इसके अलावा अगर किसी को एक्स्ट्रा चीज चाहिए तो वह उसे भी एड करा सकता है.ये सुविधा ऑनलाइन ऑर्डर में भी होती है. लेकिन ऑनलाइन भूल हो जाए तो उसे सुधारना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

Advertisement

हाल में अमेरिका के केंटुकी में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले उसने पोस्ट कर लिखा कि 'मैंने मैक डी से एक ट्रिपल चीज बर्गर मंगाया है, सबकुछ रिमूव करके, देखते हैं क्या होता है'.

इसके बाद शख्स के पास जो ऑर्डर आया उसे देखकर समझना मुश्किल है कि इसपर दुखी हुआ जाए कि हंसा जाए. दरअसल, ग्रेग नाम के शख्स ने ट्विटर पर बताया कि मैक डी ट्रिपल चीज बर्गर मंगाने के बाद पोस्ट में लगभग 20 डॉलर के एक बिल की तस्वीर शेयर की थी.

बिल में लिखा था- नो कैचअप, नो पिकल, नो ओनियन, नो बीफ, नो मस्टर्ड, नो रेगुलर बन, नो अमेरिकन चीज, नो साल्ट. बिल ब्रेकअप की बात करें तो $5 दाम के अलावा $3 डॉलर सर्विस चार्ज और $11 डिलवरी बॉय टिप के रूप में जोड़े गए थे.

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि मैकडॉनल्ड्स से इस ऑर्डर के कंफर्मेशन के बाद, डोरडैश से उनके डिलीवरी पार्टनर ने उन्हें मैसेज भेजकर बताया कि उन्हें केवल एक 'खाली बॉक्स' मिलेगा. उसने लिखा, 'चीज़बर्गर में बन और मीट सहित सब कुछ हटा दिया गया है...तो आपको एक खाली डिब्बा मिलेगा. आप इसको लेकर ओके हैं?' जिस पर ग्रेग ने जवाब दिया, 'बिल्कुल सही, धन्यवाद'.

अगले पोस्ट में ग्रेग ने ऑर्डर की तस्वीर पोस्ट की जो कि सील था. ग्रेग ने मजे लेते हुए लिखा- अच्छा है कि इसे सील कर दिया वर्ना कोई मेरे ऑर्डर को चुरा लेता. जबकि पैकेट खोलने पर अंदर खाली बॉक्स था. रैपर और.... एक मैकक्रिस्पी बॉक्स? मैंने मैकक्रिस्पी नहीं बल्कि एक ट्रिपल बर्गर का ऑर्डर दिया था. किसी तरह उन्होंने अभी भी मेरे ऑर्डर को खराब कर ही दिया.

यानी ग्रेग को गलत बॉक्स मिलने से भी दिक्कत थी. इससे इतना साफ है कि ग्रेग अजीब ऑर्डर देकर चेक कर रहे थे कि उनके पास क्या आता है. इसके बादे ग्रेग ने मैक डी के ऑनलाइन खराब रिव्यू दिया. शख्स के पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-$19.81 में सिर्फ हवा. एक अन्य ने ग्रेग को गलत बताते हुए लिखा- भाई तुम्हें इलाज की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने कहा - एकदम सही ऑर्डर आया है जब तुमने सबकुछ अनटिक किय है तो और क्या होगा.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement