आम तौर पर जब हम बर्गर या पिज्जा जैसी चीजें खरीदतें हैं तो उसकी स्टफिंग से लेकर सीजनिंग तक को चुन कर उसमें डलवाते हैं. यानी अगर किसी को अपने बर्गर में टमाटर नहीं पसंद तो वह पहले ही मना कर सकता है. इसके अलावा अगर किसी को एक्स्ट्रा चीज चाहिए तो वह उसे भी एड करा सकता है.ये सुविधा ऑनलाइन ऑर्डर में भी होती है. लेकिन ऑनलाइन भूल हो जाए तो उसे सुधारना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
हाल में अमेरिका के केंटुकी में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले उसने पोस्ट कर लिखा कि 'मैंने मैक डी से एक ट्रिपल चीज बर्गर मंगाया है, सबकुछ रिमूव करके, देखते हैं क्या होता है'.
इसके बाद शख्स के पास जो ऑर्डर आया उसे देखकर समझना मुश्किल है कि इसपर दुखी हुआ जाए कि हंसा जाए. दरअसल, ग्रेग नाम के शख्स ने ट्विटर पर बताया कि मैक डी ट्रिपल चीज बर्गर मंगाने के बाद पोस्ट में लगभग 20 डॉलर के एक बिल की तस्वीर शेयर की थी.
बिल में लिखा था- नो कैचअप, नो पिकल, नो ओनियन, नो बीफ, नो मस्टर्ड, नो रेगुलर बन, नो अमेरिकन चीज, नो साल्ट. बिल ब्रेकअप की बात करें तो $5 दाम के अलावा $3 डॉलर सर्विस चार्ज और $11 डिलवरी बॉय टिप के रूप में जोड़े गए थे.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि मैकडॉनल्ड्स से इस ऑर्डर के कंफर्मेशन के बाद, डोरडैश से उनके डिलीवरी पार्टनर ने उन्हें मैसेज भेजकर बताया कि उन्हें केवल एक 'खाली बॉक्स' मिलेगा. उसने लिखा, 'चीज़बर्गर में बन और मीट सहित सब कुछ हटा दिया गया है...तो आपको एक खाली डिब्बा मिलेगा. आप इसको लेकर ओके हैं?' जिस पर ग्रेग ने जवाब दिया, 'बिल्कुल सही, धन्यवाद'.
अगले पोस्ट में ग्रेग ने ऑर्डर की तस्वीर पोस्ट की जो कि सील था. ग्रेग ने मजे लेते हुए लिखा- अच्छा है कि इसे सील कर दिया वर्ना कोई मेरे ऑर्डर को चुरा लेता. जबकि पैकेट खोलने पर अंदर खाली बॉक्स था. रैपर और.... एक मैकक्रिस्पी बॉक्स? मैंने मैकक्रिस्पी नहीं बल्कि एक ट्रिपल बर्गर का ऑर्डर दिया था. किसी तरह उन्होंने अभी भी मेरे ऑर्डर को खराब कर ही दिया.
यानी ग्रेग को गलत बॉक्स मिलने से भी दिक्कत थी. इससे इतना साफ है कि ग्रेग अजीब ऑर्डर देकर चेक कर रहे थे कि उनके पास क्या आता है. इसके बादे ग्रेग ने मैक डी के ऑनलाइन खराब रिव्यू दिया. शख्स के पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-$19.81 में सिर्फ हवा. एक अन्य ने ग्रेग को गलत बताते हुए लिखा- भाई तुम्हें इलाज की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने कहा - एकदम सही ऑर्डर आया है जब तुमने सबकुछ अनटिक किय है तो और क्या होगा.
aajtak.in