शख्स को लाइव TV पर पता चला कहां है 12 साल का लापता बेटा, फिर सामने आया काला सच

इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने इस पिता के सामने एक बड़ा खुलासा किया. जिसके बाद कई सेकंड के लिए सन्नाटा छा गया. इसके बाद मामले की पुलिस जांच हुई. पता चला कि बच्चा अपने पिता और सौतेली मां से छिप रहा था.

Advertisement
एक पिता को अपने लापता बेटे के बारे में टीवी पर पता चला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) एक पिता को अपने लापता बेटे के बारे में टीवी पर पता चला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

एक पिता लाइव टीवी पर लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहा था कि अगर उसके लापता बेटे को किसी ने देखा है, जो सूचना दे. बेटा महज 12 साल का था. वो काफी ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा था. लेकिन जब मिला तो ऐसा सच सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया. साल 2014 में अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले चार्ल्स बोथुएल IV एक अमेरिकी न्यूज शो HLN में उपस्थित हुए. उन्होंने अपने लापता बेटे चार्ल्स बोथुएल V को लेकर इंटरव्यू दिया था. ये मामला खबरों में खूब आया. बच्चे की तलाश के लिए FBI को बुलाया गया.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने इस पिता के सामने एक बड़ा खुलासा किया. जिसके बाद कई सेकंड के लिए सन्नाटा छा गया. उसने कहा कि आपका बेटा घर के बेसमेंट में मिला है. इस पर शख्स ने जवाब दिया, 'मैंने बेसमेंट की तलाश की थी, FBI ने भी की और पुलिस ने भी. मेरी पत्नी ने भी वहां देखा था. हम सभी ने बेसमेंट कई बार देखा था.' इसके बाद मामले की पुलिस जांच हुई. पता चला कि बच्चा अपने पिता और सौतेली मां से छिप रहा था. जब वो मिला तो उसने बताया कि उसे जो एक्सरसाइज करने को दी गई थीं, वो उसने पूरी नहीं की, उसे डर था कि उसके पिता उसके साथ कुछ गलत न कर दें.

कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में बताया गया कि बच्चे को दिन में दो बार कठिन वर्क-आउट कराया जाता था. जिसमें 200 सिट-अप्स, 100 जंपिंग जैक्स और 100 पुश-अप्स शामिल थे. अगर वो एक घंटे में इसे पूरा नहीं करता था, तो उससे सारी चीजें दोबारा करवाई जाती थीं. अप्रैल 2015 में उसके पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया. इन पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगा. बाद में टॉर्चर का आरोप तो हट गया लेकिन उसके शोषण का टू-डिग्री चार्ज कम करके फोर्थ-डिग्री कर दिया गया. अभियोजन पक्ष ने कहा कि बच्चा काफी दुबला पतला हो गया. उसके शरीर पर निशान पाए गए. उसके पिता ने बाद में स्वीकार किया कि वो अपने बेटे को पीवीसी पाइप से पीटता था. उससे बच्चे की कस्टडी छीन ली गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement