दिल्ली की मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेन से बीते दिनों नाच- गाने, लड़ाई झगड़े से लेकर रील बनाने तक के कई वीडियो वायरल हुए हैं. ताजा वीडियो फिर मुंबई की लोकल ट्रेन का ही है जिसमें तेजी से दौड़ती गाड़ी में खड़े दो यात्री आपस में बुरी तरह से भिड़ गए.
'ऐ पागल है क्या.. अंदर आओ'
मुंबई मैटर्स नाम के ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों शख्स ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े हैं. यहां दोनों में बहस और झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों में से एक शख्स दूसरे की गर्दन पकड़कर उसे दरवाजे के बाहर ढकेलने लगता है. गिर रहा शख्स किसी तरह ट्रेन में लगी ग्रिल पकड़कर खुद को बचाता है. ये देखकर बाकी लोग चिल्लाने लगते हैं- ऐ पागल है क्या.. अंदर आओ. इसके बाद फिर दोनों बहस करने लगते हैं.
वीडियो देखकर समझ आता कि घटना में जरा सी चूक से दर्दनाक दुर्घटना हो सकती थी. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने कहा- ये तो लोकल ट्रेन में रोज का हो गया है. वहीं किसी और ने लिखा- जरा सी बात में एक दूसरे की जान ही ले लोगे क्या?
ट्रेन में धक्का-मुक्की और थप्पड़बाजी
मेट्रो या लोकल ट्रेन के डिब्बों में हाथापाई कोई नई बात नहीं है. बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिलाएं चलती मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए खतरनाक तरीके से धक्का-मुक्की करती दिखी थीं.
इसके अलावा हाल में ही थप्पड़बाजी का एक मामला सामने आया था. इसमें खचाखच भरी ट्रेन में अचानक किसी बात को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई. यहां बात बहस ही नहीं बल्कि मार पीट तक पहुंच गई. एक महिला दूसरी को जोरदार चांटा मारती है तो बदले में दूसरी भी नहीं चूकती और उसे थप्पड़ जड़ देती है. साथ ही बुरी तरह उसके बाल नोंचने लगती है. ट्रेन में हंगामा मच जाता है.
'मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है...'
इसी तरह दिल्ली मेट्रो का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह झगड़ती दिख रही थी. संभवत: ये झगड़ा सीट को लेकर हुआ थी. वीडियो में दोनों एक दूसरे को भला बुरा कह रही हैं. एक ने तो ये तक कह दिया- मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है. इसके साथ ही एक बार को दोनों महिलाओं में बहस के बीच धक्का- मुक्की भी होती है. वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
aajtak.in