40 साल छोटी लड़की बनी गर्लफ्रेंड, शख्स बोला- मैं हूं सबसे खुशनसीब!

एक शख्स अपने से 40 साल छोटी लड़की के साथ रिश्ते में आ गया. दोनों रोमांस करते अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं और खुद को सबसे खुशनसीब बताते हैं.

Advertisement
टिकटॉक पर लाखों लोगों ने देखा इस कपल का VIDEO टिकटॉक पर लाखों लोगों ने देखा इस कपल का VIDEO

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • 40 साल बड़े शख्स से लड़की ने बनाया रिश्ता
  • टिकटॉक पर वायरल हुआ कपल का वीडियो

उम्र में 40 साल के अंतर के बावजूद एक कपल खुद को सबसे खुशनसीब बताते हैं. लेकिन इस पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते रहे हैं. कइयों का आरोप है कि जवान लड़की शख्स के पैसों के पीछे पड़ी है.

सोशल मीडिया पर 'द किंग एंड क्विन ऑफ ब्लैकजैक' रेगुलरली स्नैप शेयर करते रहते हैं. उसे वह लोग शॉर्ट 'डॉक्यूमेंट्री ऑफ लव' बताते हैं. हालांकि, दोनों की उम्र अभी तक सार्वजनिक नहीं है. लेकिन कपल ने यह साफ कर दिया है कि दोनों की उम्र में 40 साल का अंतर है.

Advertisement

आमतौर पर एक कपल के एज गैप का एवरेज 2.3 साल होता है. इसमें आमतौर पर लड़के बड़ी उम्र के होते हैं. टिकटॉक पर इस फेमस कपल के रिश्ते पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. इनकी कई फोटोज वायरल भी हो गई हैं.

कपल के लगभग सभी क्लिप्स पर दर्जनों लोग उन्हें ट्रोल करते दिखते हैं. उनका मानना है कि पैसे और लैविश लाइफस्टाइल के लिए जवान लड़की इस रिश्ते में है. कुछ लोगों ने लड़की की उम्र 25 साल के आस-पास बताई है. और कहा कि लड़की, शख्स के लाइफ इंश्योरेंस और उसके ट्रस्ट फंड के पीछे है.

नेगेटिव कॉमेंट्स के बावजूद कपल लगातार अपनी रोमांटिक स्टोरी शेयर करते रहते हैं. कपल ने बताया कि वे लोग टिंडर के जरिए मिले थे.

लगातार ट्रोलिंग के बावजूद कुछ लोग कपल को सपोर्ट करते भी दिखते हैं. वे लोग इस जोड़ी को अद्भुत बताते हैं. एक यूजर ने लिखा- वह आकर्षक है, आप सभी इसे पैसों से जोड़कर क्यों देख रहे हैं. कुछ लोग अपने से बड़े उम्र के मर्दों को पसंद करते हैं.

Advertisement

दूसरे ने लिखा- मेरा मानना है कि ये सब एक महीने में ठीक हो जाएगा. मुझे ये पता है क्योंकि उम्रदराज मर्द ही आपको लेडी की तरह ट्रीट करते हैं और बहुत प्यार देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement