ताइवान में एक व्यक्ति ने पांच बीमा कंपनियों को धोखा देने का प्रयास किया. उसने अपने पैरों को सूखी बर्फ की बाल्टी में 10 घंटे तक डुबोए रखा, जिसके परिणामस्वरूप उसके दोनों पैर काटने पड़े.
झांग नाम का शख्स उस समय ताइपे में स्नातक छात्र था, जब उसने 2005 में पांच अलग-अलग कंपनियों से कई बीमा पॉलिसियां खरीदीं. इनमें स्वास्थ्य, जीवन, दुर्घटना, दीर्घकालिक देखभाल और यात्रा बीमा सहित आठ प्रकार के बीमा शामिल थे.
दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में बीमा भुगतान का क्लेम करने के प्रयास में, झांग ने अपने स्कूल फ्रेंड लियाओ के साथ षड्यंत्र रचा. 26 जनवरी, 2023 को दोनों ने न्यू ताइपे शहर में एक दुकान से सूखी बर्फ खरीदी और ताइपे के झोंगशान जिले में लियाओ के घर पर लौट आए.
सूखी बर्फ से भरी बाल्टी में 10 घंटे तक डुबोए रखा पैर
वहां, झांग ने अपने नंगे पैरों को सूखी बर्फ से भरी बाल्टी में डाल दिया, जबकि लियाओ ने उसे प्लास्टिक की रस्सी एक कुर्सी पर बांध दिया, ताकि अगर यह प्रक्रिया असहनीय हो जाए तो वह उसे खींचकर दूर न ले जा सके. झांग ने अपने पैरों को सूखी बर्फ में सुबह 2 बजे से लेकर दोपहर तक रखा - कुल 10 घंटे तक रखा.
अस्पातल में डॉक्टरों को काटना पड़े दोनों पैर
लियाओ ने झांग के साथ मिलकर इस पूरी प्रक्रिया का फोटो और वीडियो भी बना लिया. दो दिन बाद झांग को अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें दोनों पिंडलियों के नीचे गंभीर शीतदंश, साथ ही हड्डी गलने, सेप्सिस और रबडोमायोलिसिस का इलाज करवाया. यहां उसके दोनों पैर काटने पड़े.
बीमा कंपनियों से किया इंश्योरेंस क्लेम दावा
इसके बाद दोनों ने बीमा कंपनियों से झूठा दावा किया कि झांग देर रात मोटरसाइकिल चला रहा था. तभी उसके पैरों में अचानक ठंड लगने लगी, जिसके परिणामस्वरूप उसे गंभीर शीतदंश हो गया. उन्होंने पांच बीमा कम्पनियों की आठ पॉलिसियों के अंतर्गत दावे पेश किए. 1.4 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपये की मांग की गई.
जांच में साजिश आई सामने
इस दौरान एक कंपनी ने अपने हिस्से का भुगतान भी कर दिया. वहीं चार कंपनियों ने दावे में कुछ विसंगतियां पाईं तथा दावों को अस्वीकार कर दिया.बाद में सभी पांचों बीमा कंपनियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अभियोजकों ने दोनों पर धोखाधड़ी और जानबूझकर खुद को नुकसान पहुंचाने में मदद करने के आरोप में मुकदमा चलाया, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची.
पैर गंवाने वाले शख्स को हुई दो साल की सजा
20 जून 2025 को ताइवान उच्च न्यायालय ने झांग को दो वर्ष की जेल की सजा सुनाई, जिसमें से दो वर्ष की सजा निलंबित रहेगी, जबकि मास्टरमाइंड के रूप में पहचाने गए लियाओ को छह वर्ष की जेल की सजा मिली. अदालत ने तय किया कि लियाओ ने ही इस योजना को अंजाम दिया था, जबकि झांग ने स्वयं को हुए नुकसान के कारण भारी पीड़ा सहन की थी तथा कई बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया था.इसके विपरीत, लियाओ ने उनमें से किसी के साथ भी मेल-मिलाप नहीं किया था.
aajtak.in