'किसी Killer का टॉर्चर रूम लगता है', दीवार से हटाया एक पत्थर तो दिखा सुनहरा ताला, और फिर...

हाल में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक पुराने घर को खरीदने और 5 साल वहां रह लेने के बाद उसे उसके बारे में एक रहस्य मालूम हुआ. शख्स ने वीडियो के साख पूरा किस्सा रेडिट पर शेयर किया.

Advertisement
फोटो-Reddit फोटो-Reddit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

कई बार पुराने घर या इमारतों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो सदियों पुराना कुछ ऐतिहासिक या फिर डरावना होता है. ऐसे पुराने घरों के मालिक अक्सर घर में गड़े किसी खजाने को पाकर रातोरात मालामाल भी हो जाते हैं. हाल में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उसे एक पुराने घर के खरीदने और 5 साल वहां रह लेने के बाद उसके बारे में एक रहस्य मालूम हुआ.

Advertisement

उसने इसके एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वह अपने डाइनिंग रूम की एक ग्रे दीवार के पास जाकर देखता है कि उसके दो पत्थर ऐसे हैं जिन्हें हटाया जा सकता है. वह जैसे ही पत्थरों को हटाता है तो उसे घमाने वाला एक सुनहरा ताला दिखाई पड़ता है. ताले को घुमाते ही दीवार किसी दरवाजे की तरह खुल जाती है और पीछे एक छोटा कमरा दिखाई पड़ता है. 5 सालों तक शख्स को इस कमरे के बारे में जरा भी जानकारी नहीं थी.

शख्स ने रेडिट पर इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-'इस घर में 5 साल से रह रहा हूं, कभी ध्यान नहीं दिया कि डाइनिंग रूम फिनिश के पीछे एक छोटा सा स्टोर रूम है और इसके लिए एक गुप्त दरवाजा है।'वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा- ये तो किसी सीरियल किलर का टॉर्चर रूम लगता है. एक अन्य ने कहा- ये बहुत डरावना है, शुक्र है यहां कोई लाश नहीं मिली. एक ने लिखा- ये स्वीर मर्डर रूम है भाई. एक यूजर ने लिखा- मैं तो घर छोड़कर भाग जाता.

बता दें कि पहले भी ऐसे मामले आए हैं. यूके की एक टिकटॉकर को अपने माता-पिता के 200 साल पुराने फार्महाउस के फर्शबोर्ड के नीचे कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में उन्हें बचपन से कोई जानकारी नहीं थी. दरअसल, घर के रेनोवेशन के दौरान महिला के पता लगा कि वहां जमीन में एक गुप्त कमरा या एक तरह का तहखाना था.

जेनिफर मल्लाघन ने हाल ही में अपने इस ऐतिहासिक घर का एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया . उन्होंने बताया कि उनके माता पिता लगभग 6 दशकों तक इस घर में रहे हैं लेकिन उन्हें इस तहखाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जेनिफर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा "ये गुप्त कमरा सालों से छिपा हुआ था." 44 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति मलबे के फर्श पर खड़ा होकर हथौड़े से छिपे हुए कमरे का कंपार्टमेंट को खोलने की कोशिश कर रहा है. अंदर घोर अंधेरा है और ये कमरा काफी डरावना है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement