समुद्र में शख्स को तैरते हुए मिली 7 करोड़ की ड्रग्स, और फिर...

अमेरिका के एक शख्स को फ्लोरिडा के समुद्र में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये के ड्रग्स मिले हैं. अगर शख्स चाहता तो इस माल को चुपके से बेचकर करोड़पति बन सकता था. लेकिन उसने पैकेट को खोला भी नहीं और सीधे पुलिस को दे दिया.

Advertisement
Photo- Twitter/@USBPChiefMIP Photo- Twitter/@USBPChiefMIP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • फ्लोरिडा के समुद्र में मस्ती करने गया था शख्स
  • अचानक हाथ लग गया साढ़े 7 करोड़ का ड्रग्स
  • ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को सौंपा माल

अमेरिका के एक शख्स को फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे साढ़े 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स मिली. लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए इसके बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने भी इस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह शख्स चाहता तो इससे मालामाल हो सकता था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

जानकारी के मुताबिक, ये शख्स फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे एन्जॉय करने गया था. तभी उसे पानी में एक साथ कई पैकेट्स तैरते हुए नजर आए. शख्स ने पैकेट्स को एकत्रित और समुद्र किनारे ले आया. जब उसने पाया कि पैकेट्स अच्छे से सील-पैक हैं. तो उसने तुंरत उन्हें फ्लोरिडा पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

समुद्र में लावारिस फेंके गए इन पैकेट्स को जब पुलिस ने खोला तो सबके होश उड़ गए. दरअसल, पैकेट्स में ड्रग्स थे. इन सारे पैकेट्स में कुल मिलाकर 30 किलोग्राम की कोकेन थी. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए है. पुलिस भी शख्स की ईमादारी पर हैरान थी. अगर शख्स चाहता तो इस माल को अपने पास रखकर चुपके से बेचकर करोड़पति बन सकता था. लेकिन उसने पैकेट को खोला भी नहीं और सीधे पुलिस को दे दिया.

उल्लेखनीय है कि, इसी साल एक और एसी ही घटना फ्लोरिडा में देखने को मिली थी. तब एक ग्रुप को समुद्र की लहरों में करीब 11 करोड़ की कोकेन मिली थी. इसे भी सील पैकेट्स में बंद कर समुद्र में फेंक दिया गया था. अब दोबारा से ऐसे ही मामले को देखने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा, ''समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन इन करोड़ों के ड्रग्स को समुद्र में फेंक रहा है? साथ ही अगर इन पैकेट्स को फेंका जा रहा है तो असल में इसका बिजनेस कितना बड़ा होगा? पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement