एक साल का रोमांस और फिर शादी, अब शख्स को लगा झटका, 'बीवी' निकली मर्द

एक स्कैमर ने महिला बनकर शख्स से शादी की. उसका इरादा शख्स को ठगने का था. मामला इंडोनेशिया का है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डाल दिया है.

Advertisement
शख्स की पत्नी असल में निकली मर्द (तस्वीर- TikTok/Pexels) शख्स की पत्नी असल में निकली मर्द (तस्वीर- TikTok/Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक 26 साल का शख्स उस वक्त हैरान रह गया, जब उसके सामने अपनी पत्नी का राज खुला. उसे शादी के 12 दिन बाद पता चला कि जिससे उसने शादी की है, वो असल में एक पुरुष है, न कि महिला. हैरानी की बात ये है कि शख्स एक साल से अधिक वक्त से उसे डेट कर रहा था. एक स्कैमर ने महिला बनकर उससे शादी की. उसका इरादा शख्स को ठगने का था. मामला इंडोनेशिया का है.  

Advertisement

शख्स की शादी अप्रैल में हुई थी. उसने अपना नाम एके बताया है. वो जावा आइलैंड में रहता है. उसकी 2023 में सोशल मीडिया पर 26 साल की महिला अदिंदा कंजा से मुलाकात हुई थी. ऑनलाइन मुलाकात के बाद दोनों ने आमने सामने मिलने का फैसला किया. फिर कई बार मिले भी थे. एके का कहना है कि कंजा हमेशा ही पारंपरिक कपड़े पहना करती थी. जिसके कारण जब भी वो मिलती थी, उसका पूरा चेहरा ढंका रहता था. वो खुद को धर्म का पालन करने वाला बताती थी. एके का कहना है कि उसे नकाब से कभी दिक्कत नहीं हुई और वो इसे धर्म के प्रति निष्ठा मानता था.

दोनों ने जब शादी करने का फैसला लिया, तो कंजा ने कहा कि उसका कोई परिवार नहीं है और वो अनाथ है. एक ने 12 अप्रैल को अपने घर पर ही शादी करने का फैसला लिया. कंजा ने दहेज के लिए 5 ग्राम सोना भी खरीदा हालांकि इन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्टर नहीं कराया था. शादी के 12 दिन बाद एके को तब शक हुआ, जब कंजा ने उसके परिवार से बात करने से इनकार कर दिया. वो घर पर भी बुर्का पहनकर रखती थी. शारीरिक संबंध बनाने के वक्त बहाने बनाने लगती, वो कभी कहती कि पीरियड्स हो रहे हैं, तो कभी कहती कि बीमार है. 

Advertisement

एके ने इसके बाद कंजा के परिवार की जानकारी निकालने का फैसला लिया. उसे पता चला कि वो अनाथ नहीं है. जब उसके परिवार का एड्रेस पता किया तो खुलासा हुआ कि उसके माता-पिता दोनों जिंदा हैं. दोनों ही ठीक हैं. इसके साथ ही एक और बड़ा राज खुला. वो ये कि कंजा असल में एक पुरुष है, न कि महिला. उसका नाम एश है. वो 2020 से इस तरह के कपड़े पहन रहा है. उसके माता-पिता ने एके को बताया कि उन्हें इस मामले का कुछ नहीं पता था. 

जब पुलिस में शिकायत की गई तो एश ने कहा कि उसका इरादा एके की संपत्ति पर कब्जा करना था. पुलिस ने कहा कि एश मेकअप करने के बाद महिला जैसा दिखने लगता है. उसकी आवाज भी काफी हद तक महिलाओं जैसी है. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. एश को चार साल तक की जेल की सजा हो सकती है. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement