दोस्त से तोहफे में मिली ऐसी चीज, खाते ही शख्स की हुई मौत

युवक के दोस्त ने उसे जो खाने की चीज तोहफे में दी थी, उसमें 30 लोगों की जान लेने जितना जहर होता है. इसलिए इसे खाने से पहले खास तरीके से साफ किया जाना जरूरी होता है. ठीक से साफ न करने के चलते ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (pexels) सांकेतिक तस्वीर (pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

कई बार लोग एक-दूसरे को तोहफे में कुछ अनोखी चीज दे देते हैं. मगर, कुछ सावधानियां बरतने के बारे में बताना भूल जाते हैं. हाल में एक ब्राजीलियाई शख्स के दोस्त ने भी उसे एक तोहफा दिया. यही तोहफा उसकी जान का दुश्मन बन गया. मैग्नो सर्जियो गोम्स नाम के इस व्यक्ति की तोहफे में मिली जहरीली पफ़रफ़िश खाने से मौत हो गई. 

Advertisement

इस मछली में अकेले 30 लोगों की जान लेने जितना जहर होता है. इसलिए इसे खाने के लिए खास तरीके से इसे साफ किया जाना जरूरी होता है. न्यूजफ्लैश की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की बहन मायरियन गोम्स लोप्स ने बताया कि मैग्नो ने पहले कभी पफरफिश को साफ नहीं किया था. न ही उसे पता था कि इस खास मछली को पकाने से पहले खास तरीके से और सावधानी से साफ करना जरूरी है. कथित तौर पर एक अज्ञात ने दोस्त मैग्नो को तोहफे में ये मछली दी थी.

 
मायरियन ने बताया कि इस प्रजाति की मछली को पहले कभी नहीं पकाने के बावजूद, मैग्नो ने मछली को पकाकर खा लिया. उसने सिर्फ उसका कलेजा निकाल दिया और उबालकर नींबू के रस के साथ खा लिया. एक घंटे से भी कम समय के में मैग्नो गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. मैग्नो का मुंह सुन्न होने लगा. घबराकर, वह खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचा, यहां 8 मिनट के अंदर उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया और मौत हो गई.

Advertisement

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने बताया कि मैग्नो विशेष रूप से टेट्रोडोटॉक्सिन के प्रभाव में था, जो एक अत्यंत शक्तिशाली जहर है जो पफरफिश और अन्य समुद्री प्रजातियों में होता है. शिकारियों को रोकने के लिए ब्लोफिश द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह जहर साइनाइड की तुलना में 1,000 गुना अधिक घातक है. बता दें कि कथित तौर पर ब्राज़ील पफ़रफ़िश की 20 प्रजातियों का घर है - जिन्हें ब्लोफ़िश भी कहा जाता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement