रिश्तों में बिखराव आने की कई वजह हो सकती हैं. मन-मुटाव से लेकर नाराजगी, रूठना और फिर मनाना, ये रिश्तों निभाने वाले को हर फेज़ से गुजरना पड़ता है. कई बार इसकी वजह जायज भी होती है, कई बार इसकी वजह गैर-वाजिब भी होती है. लेकिन क्या हो जब पारिवारिक झगड़े की वजह एक टूथपेस्ट बन जाए?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक दामाद अपनी सास के उसके टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने पर इतना नाराज हो गया. नाराजगी इतनी कि वह अपने परिवार को ट्रिप पर अकेला छोड़कर घर लौट आया.
इटली के वेनिस में छुट्टियां मनाने निकला था परिवार
सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर उसने इस पूरी घटना का जिक्र किया. शख्स ने बताया कि वह और उसकी पत्नी अपनी पांच साल की बेटी के साथ इटली के वेनिस में छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे थे. वेनिस जैसे रोमांटिक शहर में छुट्टियां बिताना उसकी पत्नी का हमेशा से ख्वाब रहा है, और यह ख्वाब जल्द ही हकीकत में बदलने वाला था.
फिर हुई सास की एंंट्री
उसका परिवार वेनिस जाने की तैयारी कर रहा था, और इसी बीच उसकी सास भी ट्रिप पर चलने के लिए राजी हो गईं. लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मेरी सास भी इस ट्रिप पर जाएं, लेकिन पत्नी की मर्जी के आगे मैंने हार मान ली.
मेरी पत्नी की मर्जी के मुताबिक, चार लोगों का पूरा परिवार एक ही रूम में रहने लगा. लेकिन मैं बहुत ही प्राइवेट टाइप का आदमी हूं और अपना सामान किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करता. लेकिन मेरी सास धीरे-धीरे मेरा हर सामान इस्तेमाल करने लगीं, जिसमें मेरा साबुन, शैम्पू, मेरी बेडशीट, तकिया तक शामिल था. मैं हाइजीन का बहुत ख्याल रखने वाला इंसान हूं, और सास की ये हरकत मुझे इरिटेट करने लगी.
जब दामाद का सब्र का बांध टूटा
लेकिन मेरा सब्र का बांध तब टूट गया जब मुझे पता चला कि मेरी सास मेरा टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर रही हैं. रेडिट पर उस शख्स ने लिखा कि उसने इस बात पर अपनी टिकट की तारीख बदलवा कर वापस घर लौटने का फैसला किया और अपने परिवार को वेनिस में ही छोड़ दिया. शख्स ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा-सास के टूथपेस्ट इस्तेमाल करने वाली बात से वो बीमार जैसा फील करने लगा. मुझे ये सोच कर ही वोमिटिंग आने लगती
सोशल मीडिया पर आने लगा रिएक्शन
उसने कहा कि जब उसे सास द्वारा टूथपेस्ट इस्तेमाल करने वाली बात का पता चला, तो उसे बीमार जैसा महसूस होने लगा. उसने आगे कहा कि यह सोचकर ही उसे उल्टी आने लगी कि सास ने अपने टूथब्रश को टूथपेस्ट के नोजल के करीब ले गई होंगी।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह के रिएक्शन आने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि सास की पहली गलती तो यह थी कि उसे ट्रिप पर जाना ही नहीं चाहिए था. वहीं, कुछ का मानना है कि दामाद को भी थोड़ा मैनेज कर लेना चाहिए था, आखिरकार रिश्ते तो थोड़ा मैनेज और थोड़ा एडजस्ट करके ही चलते हैं.
aajtak.in