आम तौर पर कहीं चोरी के इरादे से आए चोर चुपचाप सामान उठाकर चलते बनते हैं और कोशिश करते हैं कि पीछे कोई सुराग न रह जाए. लेकिन हाल में जब चीन के शांघाई के एक दफ्तर में चोरी हुई तो चोर ने वहां बकायदा एक चिट्ठी छोड़ी थी.
South China Morning Post (SCMP) के अनुसार बीते 17 मई को हुई घटना में एक चोर एक कंपनी के अंदर घुसा और वहां से लैपटॉप और घड़ी चुराकर ले गया. लेकिन उसने दफ्तर के मालिक के लिए एक चिट्ठी छोड़ी थी जिसमें सेक्योरिटी बेहतर करने की राय दी गई थी.
पुलिस के अनुसार, सांग नाम से पहचाने जाने वाले चोर ने कंपनी के दफ्तर में घुसने से पहले कैंपस की दीवार फांदी थी. उसने एक घड़ी और एक एप्पल मैकबुक चुराया. पुलिस ने कहा कि उसने वहां पर बाकी मोबाइल फोन और लैपटॉप इकट्ठा किए और उनपर एक खुली नोटबुक रख दी.
इसमें लिखा था- डियर बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप ले लिए हैं. आपको अपना एंटी थेफ्ट सिस्टम ठीक करने की जरूरत है. मैंने सारे लैपटॉप और फोन इसलिए नहीं लिए हैं क्योंकि इससे तुम्हारे बिजनेस का नुकसान हो सकता है.
नोट के आखिर में उसने लिखा-'अगर आप अपना लैपटॉप और फोन वापस चाहिए तो मुझे कॉन्टैक्ट करें.' साथ ही उसने अपना नंबर वहां छोड़ दिया. पुलिस ने चोर का पता लगाया और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सांग को शंघाई छोड़ने वाली ट्रेन में पकड़ा गया था, और उसके पास अभी भी चोरी का सामान था. पुलिस ने कहा, वह फिलहाल हिरासत में है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- दयालू चोर. एक अन्य ने लिखा- इसे न पकड़े जाने का भरोसा था.
बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं जब चोर चोरी के बाद कोई खास चिट्ठी या कोई सामान खास कारण से छोड़ गया हो.
aajtak.in