'सेक्योरिटी थोड़ी बेहतर करो', चोर ने छोड़ी चिट्ठी, दफ्तर में घुसकर चुराए थे लैपटॉप- मोबाइल

बीते 17 मई को हुई घटना में चीन के शांघाई में एक चोर एक कंपनी के अंदर घुसा और वहां से लैपटॉप और घड़ी चुराकर ले गया. इसके अलावा उसने दफ्तर में एक खास चिट्ठी छोड़ी जिसमें उसका फोन नंबर भी छोड़ा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

आम तौर पर कहीं चोरी के इरादे से आए चोर चुपचाप सामान उठाकर चलते बनते हैं और कोशिश करते हैं कि पीछे कोई सुराग न रह जाए. लेकिन हाल में जब चीन के शांघाई के एक दफ्तर में चोरी हुई  तो चोर ने वहां बकायदा एक चिट्ठी छोड़ी थी.

South China Morning Post (SCMP) के अनुसार बीते 17 मई को हुई घटना में एक चोर एक कंपनी के अंदर घुसा और वहां से लैपटॉप और घड़ी चुराकर ले गया. लेकिन उसने दफ्तर के मालिक के लिए एक चिट्ठी छोड़ी थी जिसमें सेक्योरिटी बेहतर करने की राय दी गई थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार,  सांग नाम से पहचाने जाने वाले चोर ने कंपनी के दफ्तर में घुसने से पहले कैंपस की दीवार फांदी थी. उसने एक घड़ी और एक एप्पल मैकबुक चुराया. पुलिस ने कहा कि उसने वहां पर बाकी मोबाइल फोन और लैपटॉप इकट्ठा किए और उनपर एक खुली नोटबुक रख दी.  

इसमें लिखा था- डियर बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप ले लिए हैं. आपको अपना एंटी थेफ्ट सिस्टम ठीक करने की जरूरत है. मैंने सारे लैपटॉप और फोन इसलिए नहीं लिए हैं क्योंकि इससे तुम्हारे बिजनेस का नुकसान हो सकता है.

नोट के आखिर में उसने लिखा-'अगर आप अपना लैपटॉप और फोन वापस चाहिए तो मुझे कॉन्टैक्ट करें.' साथ ही उसने अपना नंबर वहां छोड़ दिया. पुलिस ने चोर का पता लगाया और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सांग को शंघाई छोड़ने वाली ट्रेन में पकड़ा गया था, और उसके पास अभी भी चोरी का सामान था. पुलिस ने कहा, वह फिलहाल हिरासत में है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- दयालू चोर. एक अन्य ने लिखा- इसे न पकड़े जाने का भरोसा था.

Advertisement

बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं जब चोर चोरी के बाद कोई खास चिट्ठी या कोई सामान खास कारण से छोड़ गया हो.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement