'जिंदा नास्त्रेदमस' ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, पहले King Charles पर जो कहा था सच हुआ

Living Nostradamus Prediction on India: जिंदा नास्त्रेदमस के किए कई दावे सच हुए हैं. इसमें पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से लेकर एलन मस्क के ट्विटर को एक्स करना शामिल है. उन्होंने भारत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी.

Advertisement
जिंदा नास्त्रेदमस ने भारत को लेकर भी की थी भविष्यवाणी (तस्वीर- सोशल मीडिया) जिंदा नास्त्रेदमस ने भारत को लेकर भी की थी भविष्यवाणी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

भविष्य देखने का दावा करने वाले इस शख्स ने भारत को लेकर भी बड़ी बात कही है. इससे पहले उसने कई भविष्यवाणी कीं. जिनमें से एक ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय को लेकर थी. लोगों का कहना है कि ये सच हो गई है. इस शख्स का नाम एथोस सैलोमे (Athos Salomé) है. वह ब्राजील में रहता है. अपनी भविष्यवाणियों को लेकर उसे जीवित नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. उसने कहा था कि किंग चार्ल्स की सेहत ठीक नहीं होने की संभावना है. उन्हें अपनी सेहत का दोगुना ध्यान रखने की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ज‍िंंदा नास्त्रेदमस' की किंग चार्ल्स को लेकर कही बात सच साब‍ित

ये बात सच साबित हुई. किंग चार्ल्स हाल ही में किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद खबर आई कि वो कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. हालांकि उन्हें किस प्रकार का कैंसर हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई. ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि किंग जिस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे, वो कैंसर नहीं है. बल्कि कोई और वजह है. वहीं कैंसर के इलाज को लेकर वो सकारात्मक बने हुए हैं. साथ ही वो सार्वजनिक जीवन में जल्द से जल्द लौटने के लिए भी उत्सुक हैं.

यह भी पढ़ें: इस साल होंगी ये 7 बड़ी घटनाएं? 'जिंदा नास्त्रेदमस' ने 2024 के लिए कीं फाइनल भविष्यवाणी

Advertisement

सैलोमे के किए कई दावे सच हुए हैं. इसमें पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से लेकर एलन मस्क के ट्विटर को एक्स करना शामिल है. उसने चीन और रूस को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. कहा कि दक्षिण चीन सागर में विवाद और किसी बड़े हमले से तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

वहीं उसने भारत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. दावा किया था कि साल 2024 नें भारत खूब प्रगति करेगा. सैलोमे ने भारत को दुनिया का टाइगर कहा है. इसके अलावा सैलोमे ने प्राकृतिक आपदा और वैश्विक तबाही को लेकर भी चेतावनी दी थी. कहा था कि इससे दुनिया भर तबाही मच सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement